रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:मशरूम उत्पादन से किसान सशक्त: चम्पावत में उद्यान विभाग की पहल
Laxman Singh Bisht
Thu, Nov 20, 2025
मशरूम उत्पादन से किसान सशक्त: चम्पावत में उद्यान विभाग की पहल
घाटी क्षेत्रों में शुरु मशरूम उत्पादन, किसानों की आय में बढ़ोतरी
चंपावत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनपद चम्पावत में उद्यान के माध्यम से कृषकों की आय को दुगना करने के निर्देशों के क्रम में जिला योजना अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 में जनपद के चारों विकासखंडों में मशरूम उत्पादन को प्रोत्साहित करते हुए कुल 28 टन मशरूम कम्पोस्ट 80 प्रतिशत राज सहायता पर वितरित किया गया।जिला उद्यान अधिकारी हरीश लाल कोहली ने बताया कि पाटी में 34, बाराकोट में 7, लोहाघाट में 4 तथा चम्पावत में 24 कृषकों को यह कम्पोस्ट उपलब्ध कराया गया, जिनमें हयात सिंह, सोबन सिंह, मनोज भट्ट एवं श्रीमती देवकी देवी व अन्य कृषक शामिल हैं। अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में उपलब्ध कराए गए इस कम्पोस्ट से मात्र डेढ़ माह में ही उत्पादन शुरू हो गया है। 12,600 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से उपलब्ध कराए गए इस कम्पोस्ट पर 80 प्रतिशत राज सहायता प्रदान की गई, जिससे किसानों को आर्थिक रूप से विशेष लाभ मिला। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद के घाटी क्षेत्रों में मशरूम उत्पादन शुरु हो गया है तथा बाजार में इसका मूल्य 200 से 250 रुपये प्रति किलोग्राम मिलने से कृषकों की आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो रही है।