Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

चंपावत:अपने जीवन को खतरे में डाल दूसरों को मौत के मुंह से खींचकर नया जीवन देने वाला मानव नहीं होता है महामानव - डी

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:स्टेट बैंक सहित सभी बैंकों को ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश – वित्तीय समावेशन पर डीएम का ज़ोर

Laxman Singh Bisht

Thu, Oct 9, 2025

स्टेट बैंक सहित सभी बैंकों को ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश – वित्तीय समावेशन पर डीएम का ज़ोर

डीएलआरसी/डीसीसी बैठक जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्नजिला कार्यालय सभागार चंपावत में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समन्वय समिति (DLRC) एवं जिला सलाहकार समिति (DCC) की बैठक जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वित्तीय समावेशन को सशक्त बनाने, ऋण जमा अनुपात (सी.डी. रेशियो) में सुधार, ऋण वितरण की प्रगति, और विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट की भूमिका, वित्तीय साक्षरता, कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों में ऋण प्रवाह, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ, एनपीए, कौशल विकास मिशन तथा प्री-पी.एल.पी. जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विमर्श हुआ।वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद का सी.डी. रेशियो 37.41 प्रतिशत रहा है, जो भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा निर्धारित 40 प्रतिशत के न्यूनतम लक्ष्य से कम है। जिसपर जिलाधिकारी ने उन बैंकों को कड़े निर्देश दिए जिनकी उपलब्धि 40% से कम है कि वे ऋण वितरण में वृद्धि कर अपने सी.डी. रेशियो में तत्काल सुधार लाएँ। जिलाधिकारी ने कहा “वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी बैंक ठोस रणनीति बनाकर ऋण जमा अनुपात को न्यूनतम 40% तक लाएँ।”बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, सौर स्वरोजगार योजना, अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना, पर्यटन स्वरोजगार योजना आदि की प्रगति की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बैंकों द्वारा पात्र लाभार्थियों को समय पर ऋण स्वीकृत किया जाए तथा अपूर्ण फाइलों को विभाग और आवेदक के समन्वय से शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा “छोटी-मोटी त्रुटियों के कारण फाइलें लंबित न रहें। संवाद के माध्यम से समाधान सुनिश्चित किया जाए।”जिलाधिकारी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों को विशेष रूप से ऋण प्रवाह में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्टेट बैंक का प्रदर्शन अपेक्षित स्तर से न्यून रहा है, जिसे तत्काल बेहतर किया जाए।साथ ही, विभागों को निर्देशित किया गया कि वे सभी बैंकों के साथ समन्वय कर अधिकाधिक लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ें।लीड बैंक प्रबंधक अमर सिंह ग्वाल ने बताया कि वर्ष 2025-26 में 25,008 केसीसी बनाए गए हैं।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी बैंक नियमित रूप से ऋण शिविरों का आयोजन करें ताकि अधिक से अधिक पात्र किसानों को केसीसी से लाभान्वित किया जा सके।

बैठक में योजनाओं की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई:

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) : 1370 लक्ष्य के विरुद्ध 1555 आवेदन प्राप्त, 1078 स्वीकृत।

प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना : 12 लक्ष्य के विरुद्ध 23 आवेदन, 12 पर ऋण वितरित।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना : 450 लक्ष्य में से 193 आवेदन स्वीकृत, 186 पर ऋण वितरण।

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना : 241 में से 182 आवेदन स्वीकृत।

पशुपालन विभाग : 1227 आवेदन में से 960 स्वीकृत।

दुग्ध उत्पादकों हेतु केसीसी : 178 आवेदन में से 70 स्वीकृत।

मत्स्य पालन विभाग : 23 आवेदन में से 22 लंबित, शीघ्र निस्तारण के निर्देश।जिलाधिकारी ने सभी बैंको को स्पष्ट निर्देश दिए की सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। साथ ही विभागों को लक्ष्य से बढ़कर लोगों को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देश दिए कि वे संबंधित खंड विकास अधिकारियों के साथ समन्वय कर वित्तीय साक्षरता कैंप आयोजित करें ताकि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के अधिक से अधिक लोग बैंकिंग योजनाओं से अवगत हों और लाभान्वित हो सकें।उन्होंने कहा “वित्तीय सशक्तिकरण तभी संभव है जब योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे।”बैठक में एसबीआई-आरसेटी संस्थान द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2025-26 में अब तक 15 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 472 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षित किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षार्थियों के असेसमेंट शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ० जी.एस. खाती, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) अमर सिंह ग्वाल, आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक परमदीप सिंह, नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक सुश्री स्वाति कार्की सहित विभिन्न विभागों एवं बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें