Friday 26th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:सांसद खेल महोत्सव की बैडमिंटन प्रतियोगिता में लोहाघाट के रियांश और प्रियांजल का शानदार प्रदर्शन

चंपावत: एसएसबी के जवानों को चंपावत दुग्ध संघ से मिलेगा शुद्ध दूध, पनीर एवं अन्य दुग्ध उत्पाद।

लोहाघाट:ऐसा डीएम जिसने बड़े बड़े हिस्सेदारी वाले लोगों की लोहाघाट की सीमेंट फैक्ट्री को समाप्त कर ही लिया दम।

टनकपुर:शराब पीकर मचा रहे थे हुड़दंग पुलिस ने पहुंचाया हवालात

चंपावत:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक सेवा जन जागरूकता शिविर का किया आयोजन

रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:नन्दा गौरा योजना ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2025

Laxman Singh Bisht

Wed, Nov 19, 2025

नन्दा गौरा योजना ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2025जिला कार्यक्रम अधिकारी, चम्पावत पी०एस० बृजवाल ने अवगत कराया कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड द्वारा संचालित नन्दा गौरा योजना अन्तर्गत एक ही परिवार की अधिकतम दो जीवित पात्र बालिकाओं को योजना का लाभ प्रदान करने का प्रावधान है।योजना के अंतर्गत कन्या शिशु के जन्म पर ₹11,000/- तथा बालिका द्वारा कक्षा 12 उत्तीर्ण कर राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से स्नातक/डिप्लोमा में प्रवेश लेने एवं अविवाहित होने की स्थिति में ₹51,000/- की सहायता राशि देय है।सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जन्मी पात्र बालिकाओं के अभिभावक ऑनलाइन पोर्टल www.nandagaurauk.in पर जन्म के छह माह के भीतर आवेदन कर सकते हैं। इस श्रेणी हेतु पोर्टल निरन्तर खुला है। इसी प्रकार, वित्तीय वर्ष 2025-26 में कक्षा 12 उत्तीर्ण कर राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से स्नातक अथवा कम से कम एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने वाली पात्र बालिकाएं 30 नवम्बर, 2025 तक उक्त पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी।योजना से संबंधित अनिवार्य अर्हताएं, पात्रताएं एवं अद्यतन दिशा-निर्देश ऑनलाइन पोर्टल www.nandagaurauk.in तथा विभागीय वेबसाइट www.wecd.uk.gov.in पर उपलब्ध हैं।अतः वित्तीय वर्ष 2025-26 में नन्दा गौरा योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु समस्त पात्र लाभार्थियों एवं अभिभावकों से अनुरोध है कि निर्धारित समयावधि के भीतर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करें।योजना अथवा पोर्टल से संबंधित किसी भी जानकारी व सहायता हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय— चम्पावत (मो. 7302452437), लोहाघाट (मो. 9756800368) तथा पाटी/बाराकोट (मो. 9760196373) से सम्पर्क किया जा सकता है।

जरूरी खबरें