Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:डीएम की अध्यक्षता में तरकुली, तामली और पोलप में 09 अक्टूबर को बहुउद्देशीय सेवा शिविर का आयोजन

Laxman Singh Bisht

Mon, Oct 6, 2025

डीएम की अध्यक्षता में तरकुली, तामली और पोलप में 09 अक्टूबर को बहुउद्देशीय सेवा शिविर आयोजितजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम–II के अंतर्गत जनपद चंपावत के चयनित ग्रामों में से तरकुली, तामली और पोलप में 09 अक्टूबर 2025 को बहुउद्देशीय सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर सुलभ रूप से उपलब्ध कराना है।जिलाधिकारी ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, बल्कि सभी विभागीय सेवाएं गांव के स्तर पर ही उपलब्ध कराई जाएं, जिससे समय और आर्थिक संसाधनों की बचत हो सके।

*शिविर कार्यक्रम का विवरण

वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम–II के अंतर्गत 09 अक्टूबर को ग्राम तरकुली (प्राथमिक विद्यालय तरकुली, विकासखंड चंपावत) में दोपहर 01:00 बजे से तथा ग्राम तामली एवं पोलप (मेला स्थल तामली) में सायं 03:00 बजे से बहुउद्देशीय सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।*

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक विभाग शिविर में अपना स्टॉल/काउंटर स्थापित करे और वहां पर विभागीय योजनाओं, सुविधाओं एवं सेवाओं का प्रत्यक्ष लाभ ग्रामीणों को प्रदान किया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम–II के अंतर्गत प्रस्तावित योजनाओं पर ग्रामवासियों के साथ विचार-विमर्श, समीक्षा एवं फीडबैक सुनिश्चित करें, ताकि ग्रामीण जनता को अधिकतम लाभ मिल सके और इन गांवों को विकास के मॉडल ग्राम के रूप में स्थापित किया जा सके।

जरूरी खबरें