रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:पुलिस कप्तान ने किया पुलिस सीसीटीवी कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण

पुलिस कप्तान ने किया पुलिस सीसीटीवी कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण एसपी चंपावत अजय गणपति द्वारा आज 26 अगस्त मंगलवार को पुलिस कार्यालय चंपावत के सीसीटीवी कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान ने यातायात प्रबंधन, शान्ति सुरक्षा व्यवस्था हेतु चम्पावत क्षेत्र स्थापित किए गए 20 कैमरो की लोकेशन चैक की तथा इनमे प्रदत्त फीचर्स पीपुल काउंट,व्हीकल काउंट का परीक्षण करवाकर देखा । इसके अतिरिक्त 05 स्थानो पर अधिष्ठापित पीए सिस्टम को भी चेक किया गया तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों में खड़े वाहनों को पीए सिस्टम के माध्यम से अनाउन्समेन्ट करवाकर हटाने व दुरुस्त ट्रैफिक प्रबन्ध करने हेतु निर्देशित किया गया।
भीड भाड़ वाले स्थानों, जहां पर जाम लगने की समस्या होती है, ऑनलाईन चालान करने तथा अन्य क्षेत्रों में भी जल्द अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया।निरीक्षण के दौरान निरीक्षक (पु0दू0) विजय सिंह अधिकारी, प्रभारी कंट्रोल रूम उ0नि0 (पु0दू0) चन्दन सिंह राणा व ड्यूटीरत कर्मचारीगण मौजूद रहे ।