Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:सैनिक की शिकायत को प्राथमिकता: डीएम मनीष कुमार ने तहसीलदार को सर्वे हेतु भेजा तुरंत

Laxman Singh Bisht

Mon, Oct 6, 2025

89 शिकायतें प्राप्त, मौके पर समाधान: जनता मिलन में सैनिक व नागरिकों की समस्याओं पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सख्त निर्देश दिएजिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में कुल 89 शिकायतें प्राप्त हुईं।फरियादियों ने सड़क, पेयजल, आपदा मुआवजा, जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा, पीएम आवास योजना, सोलर लाइट, स्कूल भवन ध्वस्तीकरण, नहरों व गूलों सम्बन्धी, और अन्य मूलभूत समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया और शेष मामलों पर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्राम प्रधान, नागरिक और सेना के जवानों ने अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।

ग्राम प्रधान रमक के कृष्णानंद जोशी ने जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा हेतु फेंसिंग और तारबाड़ लगाने की मांग की, जबकि नायल के नारायण दत्त ने सोलर लाइट की तत्काल उपलब्धता की आवश्यकता बताई। जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी, उद्यान अधिकारी और संबंधित विभागों को इन मांगों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसके अलावा, ग्राम बजौन के बची राम ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजौन के जूनियर भवन के ध्वस्तीकरण का मुद्दा उठाया, जिस पर PWD अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने का आदेश दिया गया। ग्राम नायल के जगदीश चंद्र ने पेयजल पंपिंग योजना की क्षतिग्रस्त स्थिति की जानकारी दी, जिस पर जल संस्थान को अधिकतम एक सप्ताह के भीतर योजना सुचारू करने के निर्देश दिए गए।

लोहाघाट के गणेश दत्त पांडे ने ध्वस्त यूरिडा घराट को पुनर्जीवित करने की मांग की, जबकि सेना के जवान दीपक भट्ट ने भूमि जांच के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने इन सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।साथ ही, मनीष कापड़ी, अनिल कुमार गहतोड़ी, जानकी राय, रामदत्त भट्ट, गरिमा भट्ट, हिमानी बोहरा, देवेंद्र सिंह मेहरा सहित अन्य नागरिकों ने पेयजल, सड़क, पुस्तकालय, पुल निर्माण,फसल सुरक्षा और अन्य स्थानीय समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी शिकायताओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष शिकायतों का सात दिन के भीतर समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सिचाई विभाग को निर्देशित किया कि वे गांव-गांव जाकर नहरों और गूलों का सर्वे करें, तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी विद्यालयों की बाउंड्री वॉल बनाने हेतु खंड विकास अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करने के आदेश दिए।कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, ईई लोनिवि एम.सी. पलड़िया सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें