Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

चंपावत:अपने जीवन को खतरे में डाल दूसरों को मौत के मुंह से खींचकर नया जीवन देने वाला मानव नहीं होता है महामानव - डी

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

रिपोर्ट: जगदीश जोशी : चंपावत:जन स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता: चम्पावत में प्रतिबंधित कफ सिरप पर सख्त अभियान

Laxman Singh Bisht

Thu, Oct 9, 2025

जन स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता: चम्पावत में प्रतिबंधित कफ सिरप पर सख्त अभियान

आयुक्त एवं अपर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार, औषधि प्रशासन ने जनपद चम्पावत में जन-स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व डिप्टी औषधि नियंत्रक ने किया और इसके तहत सभी मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित कफ सिरप की व्यापक जांच की गई।अभियान के दौरान, गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु जनपद से कुल 4 कफ सिरप के नमूने लिए गए, जिन्हें परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।औषधि निरीक्षक श्रीमती हर्षिता ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों और थोक विक्रेताओं को प्रतिबंधित कफ सिरप के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्हें सख्त चेतावनी जारी की। इसके अतिरिक्त, मेडिकल एसोसिएशन के साथ आयोजित बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि निम्नलिखित कफ सिरप का भंडारण और वितरण तत्काल प्रभाव से रोका जाए:

Dextromethorphan Hydrobromide syrup IP 30 ml (बैच संख्या: KL-25/148)

Coldrif (बैच संख्या: SR-13)

Respifresh TR (बैच संख्या: R01GL2523)

Relife (बैच संख्या: LSL25160)

विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी गई है कि वे उपरोक्त बैच की दवाइयाँ कदापि विक्रय न करें। यदि किसी के पास उक्त बैच की दवाइयाँ उपलब्ध हैं या आपूर्ति हुई है, तो उन्हें तुरंत औषधि विभाग को सूचित करना अनिवार्य है। चेतावनी की अवहेलना करने पर कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।साथ ही, विभाग ने जन स्वास्थ्य के हित में निर्देश दिया है कि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कफ सिरप बिल्कुल न दिया जाए और वयस्कों को भी डॉक्टर की सलाह (प्रिस्क्रिप्शन) के बिना कफ सिरप का विक्रय न किया जाए।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और जनपद में जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त निगरानी की जाएगी।

जरूरी खबरें