रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:प्रोजेक्ट बियोंड एजुकेशन फाउंडेशन ने मुड़ियानी हाइस्कूल को एलईडी किया भेट ।

प्रोजेक्ट बियोंड एजुकेशन फाउंडेशन ने मुड़ियानी हाइस्कूल को एलईडी किया भेट प्रोजेक्ट बियोंड एजुकेशन फाउंडेशन के सदस्य विजय नरियाल , रमेश बिष्ट , हेमा बिष्ट ने अपने सहयोगियों मुकेश राय व श्रीमती नरियाल के साथ जूनियर हाई स्कूल मुड़ियानी चंपावत का दौरा किया एवं स्कूल को स्मार्ट क्लास संचालित करने में आ दिक्कतों देखते 43" का एंड्रॉयड एलईडी टीवी भेट किया। इस अवसर प़र स्कूल के संस्थापक सदस्य पांडेय जी, तिवारी जी, महर ज़ी एवं स्कूल के प्रिन्सिपल श्री पंत जी, बिष्ट ज़ी उपस्थित रहे
और उन्होंने संस्था द्वारा किए गए इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की और भविष्य में संस्था से आगे भी बच्चों की शिक्षा के लिए सहयोग मिलने की आशा जताई। वही दीपक खर्कवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए और अपनी और से बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की। संस्था के द्वारा सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते है जिन्होंने अपनी औऱ से मदद का हाथ आगे बढ़ाया जिनके कारण खुशी बच्चों के चेहरे पर आई ।