रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:खोए मोबाइल वापस पाकर लौटी मुस्कान। पुलिस ने 37 खोए मोबाइल किए बरामद
खोए मोबाइल वापस पाकर लौटी मुस्कान। पुलिस ने 37 खोए मोबाइल किए बरामद
एसपी चंपावत के आदेश का दिखा असर
टनकपुर पुलिस टीम द्वारा 37 खोए हुए मोबाइल किए गए बरामद_
एसपी अजय गणपति द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु एक विशेष पुलिस टीम गठित कर प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है । एसपी चंपावत के निर्देश पर सीओ टनकपुर वंदना वर्मा के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टनकपुर चेतन रावत के नेतृत्व में कोतवाली टनकपुर की विशेष टीम द्वारा सर्विलांस सेल / सीईआईआर पोर्टल की मदद से खोए हुए मोबाइल फोनों की लोकेशन ट्रेस कर कुल 37 एंड्रॉइड मोबाइल फोन पीलीभीत, बरेली, गाज़ियाबाद, बदायूं , शाहजहांपुर,आगरा, मुज़फ्फरनगर तथा अन्य जनपदों/राज्यों—से बरामद किए गए। आज दिनांक 11 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के द्वारा टनकपुर कोतवाली में सभी मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द कर उनकी मुस्कान लौटाई।
बरामद मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत ₹4,62,000 है। एसपी द्वारा संचार साथी एप, सीईआईआर पोर्टल , साइबर फ्रॉड के विषय में जानकारी देकर Do's And Don'ts बताकर जागरूक किया गया। मोबाइल स्वामियों ने जनपद चंपावत पुलिस की इस त्वरित व सराहनीय कार्रवाई की प्रशंसा की तथा धन्यवाद दिया।