Friday 26th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:सांसद खेल महोत्सव की बैडमिंटन प्रतियोगिता में लोहाघाट के रियांश और प्रियांजल का शानदार प्रदर्शन

चंपावत: एसएसबी के जवानों को चंपावत दुग्ध संघ से मिलेगा शुद्ध दूध, पनीर एवं अन्य दुग्ध उत्पाद।

लोहाघाट:ऐसा डीएम जिसने बड़े बड़े हिस्सेदारी वाले लोगों की लोहाघाट की सीमेंट फैक्ट्री को समाप्त कर ही लिया दम।

टनकपुर:शराब पीकर मचा रहे थे हुड़दंग पुलिस ने पहुंचाया हवालात

चंपावत:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक सेवा जन जागरूकता शिविर का किया आयोजन

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:डीएम के निर्देश पर भूमि विवाद और हाई टेंशन लाइन समस्या का समाधान

Laxman Singh Bisht

Wed, Nov 19, 2025

डीएम के निर्देश पर भूमि विवाद और हाई टेंशन लाइन समस्या का समाधानमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के मार्गदर्शन में जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है।ग्राम चौड़ाकोट निवासी श्री अम्बा दत्त चौडाकोटी ने शिकायत में बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सूखीढांग–डाडा–मीनार मोटर मार्ग के निर्माण के दौरान उनकी भूमि का उपयोग हुआ, किंतु मुआवजा प्रदान नहीं किया गया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी श्री कृष्णनाथ गोस्वामी ने उपजिलाधिकारी श्री आकाश जोशी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता श्री मोहन पलड़िया और संबंधित राजस्व टीम के साथ स्थल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान भूमि का फीते से मापन, सीमांकन और अभिलेखीय मिलान कर वास्तविक स्थिति सुनिश्चित की गई। तत्पश्चात मौके पर ही समस्या का निस्तारण कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की गई। प्रशासन द्वारा की गई इस त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई से शिकायतकर्ता तथा स्थानीय जनता में संतोष व्यक्त किया गया।इसी क्रम में ग्राम पंचायत मनिहारगोठ, टनकपुर की ग्राम प्रधान ने शिकायत की थी कि क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन का पोल गिर गया है और तारों से आए दिन अर्थिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है।जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पावर ग्रिड ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 400 के.वी. जौलजीबी–बरेली पारेषण लाइन के टावर का निरीक्षण किया। जनता द्वारा रिपोर्ट की गई अर्थिंग समस्या के समाधान हेतु टावर संख्या 329-330 के मध्य निचले तारों में इंसुलेशन स्लीव लगाई गई और इंडक्शन (प्रेरण) परीक्षण किट से परीक्षण किया गया।इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्रवासियों को सुरक्षा की पूर्ण सुनिश्चितता प्राप्त हुई।

जरूरी खबरें