Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

लोहाघाट:उल्टी दस्त से झिरकूनी में कई ग्रामीण बीमार आठ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

: चंपावत :सुरेश जोशी बने उत्तराखंड डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी व मुख्य प्रबंधक

Laxman Singh Bisht

Fri, Mar 22, 2024
सुरेश जोशी बने उत्तराखंड डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी व मुख्य प्रबंधक चंपावत जिले में तैनात फार्मेसी अधिकारी सुरेश चंद्र जोशी को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का प्रदेश मीडिया प्रभारी व मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक के महत्वपूर्ण दायित्व पर मनोनियन किया गया है संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष सुधा कुकरेती व प्रांतीय महामंत्री डॉ सतीश पांडे ने बताया कि सुरेश जोशी को यह दायित्व उनके संगठनात्मक कौशल एवं लंबे अनुभव के परिपेक्ष में सोपा गया है जोशी को इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी मिलने पर संगठन जिलाध्यक्ष विष्णु गिरी गोस्वामी, प्रांतीय प्रवक्ता भूपेश जोशी, जिला मंत्री रोशन लाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश कनौजिया ,संप्रेक्षक तान सिंह अनिल गढ़कोटी ,अनिल वर्मा ,मीनूराणा ,मृत्युंजय , कुलदीप राय, शेखर सिंह गोरखा ,प्रेम राम टम्टा ,संजय विश्वकर्मा, ममता ,लक्ष्मण गिरि मनोज पुनेठा, गिरीश खर्कवाल ,नवीन कन्नौजिया आदि ने खुशी जताई है मालूम हो सुरेश जोशी इससे पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता ,जिलाध्यक्ष चंपावत, प्रांतीय मीडिया प्रभारी आदि महत्वपूर्ण पदों पर संगठन का नेतृत्व कर चुके हैं वही जोशी ने इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी देने के लिए संगठन का आभार जताया है उन्होंने कहा संगठन ने उन्हें जो दायित्व सोपा है वह उसका व पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे

जरूरी खबरें