रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:स्वामी प्रेम सुगंध महाराज को उत्तराखंडी के द्वारा किया जा रहा बदनाम उनके पिता की हुई थी स्वाभाविक मृत्यु: खि

Laxman Singh Bisht
Wed, Oct 8, 2025
स्वामी प्रेम सुगंध महाराज को उत्तराखंडी के द्वारा किया जा रहा बदनाम उनके पिता की हुई थी स्वाभाविक मृत्यु: खिलानंद भट्ट
क्या है हकीकत क्या है फसाना कौन है सच्चा कौन है झूठ?सबका विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिश्चंद्र शर्मा उर्फ नरेंद्र उत्तराखंडी के द्वारा चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के खरही आश्रम के स्वामी प्रेम सुगंध महाराज पर ग्रामीणों की हत्या करने व भूमि पर कब्जा करने के गंभीर आरोप लगाए थे। और जिलाधिकारी को जांच के लिए पत्र दिया था ।जिस पर नाखुड़ा निवासी गणेश दत्त भट्ट के द्वारा प्रेम सुगंध महाराज को बदनाम करने की साजिश बताते हुए उत्तराखंडी के खिलाफ पाटी थाने में तहरीर दी गई थी जिस पर पुलिस की जांच चल रही है। वहीं इसी मामले में आज मृतक शिव दत्त भट्ट के पुत्र खिलानंद भट्ट ने वीडियो वायरल कर बताया है उनके पिता काफी समय से बीमार थे और बीमारी के कारण उनकी स्वाभाविक मृत्यु हुई है उन्होंने कहा उनके पिता के उपचार में स्वामी प्रेम सुगंध महाराज के द्वारा काफी सहायता की गई थी उन्होंने कहा नरेंद्र उत्तराखंडी के द्वारा स्वामी प्रेम सुगंध महाराज को बदनाम किया जा रहा है ।उत्तराखंडी के द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार है उन्होंने कहा जो दूसरे मृतक थे उनकी मृत्यु आश्रम में हार्ट अटैक से हुई थी जो आश्रम में उस वक्त अकेले रहा करते थे तथा जिस लड़की की मौत हुई थी वह बाथरूम में गिरने से हुई थी । उन्होंने उत्तराखंडी के लगाए गए आरोपो को निराधार बताया है कहा उत्तराखंडी झूठे आरोप लगाकर मृतकों की आत्मा को दुख पहुंचा रहे हैं और स्वामी जी को परेशान कर रहे हैं।वहीं मृतक की पत्नी मीना भट्ट ने भी अपने पति की स्वाभाविक मृत्यु बताया है उन्होंने कहा उत्तराखंडी प्रेम सुगंध महाराज को बदनाम कर रहे हैं जबकि स्वामी ग्रामीणों की भरपूर सहायता करते है। मामले में स्वामी प्रेम सुगंध महाराज ने मीडिया को बताया वह नरेंद्र उत्तराखंडी को जानते तक नहीं है यह व्यक्ति साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है और क्यों कर रहा है इसका उन्हें कोई भी पता नहीं है।उन्होंने कहा मामले की गहनता से जांच की जाए अगर वह कहीं से भी आरोपी सिद्ध होते हैं तो कानून उन्हें सजा दे अन्यथा उनके खिलाफ साजिश रचने व बदनाम करने के मामले में उत्तराखंडी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। स्वामी प्रेम सुगंध महाराज ने कहा उन्हें सूत्रों से पता चला है कि नरेंद्र उतराखंडी पैसे कमाने के लिए पहले लोगों पर आरोप लगाता है फिर उसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे पैसों की मांग करता है। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को निराधार बताया है कहा सत्य क्या है यह ग्रामीणों को पता है। वहीं नरेंद्र उत्तराखंडी अपने द्वारा लगाए गए आरोपो को सत्य बताते हुए मामले की जांच करने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं। उत्तराखंडी ने कहा उन्हें किसी को ब्लैकमेल करने की जरूरत नहीं है वह राजकीय ठेकेदार हैं और इनकम टैक्स भरते हैं तथा उनकी पत्नी भी राजकीय विद्यालय में शिक्षिका है। उन्हें किसी से कुछ भी मांगने की जरूरत नहीं है उन्होंने कहा वह अपने लगाए गए आरोपों पर अडिग है सरकार व शासन प्रशासन से एक ही मांग है मामले में जांच की जाए। उन्होंने क्षेत्र की जनता से भी जागरूक रहने की अपील की है उत्तराखंडी ने कहा उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं कहा अगर उन्हें कुछ भी होता है उसकी जिम्मेदारी प्रेम सुगंध महाराज व उनके चेले चपाटो की होगी। कहा वह एक आंदोलनकारी है वह किसी से नहीं डरते हैं उन्होंने कहा सरकार ऑपरेशन कालनेमि की तहत कार्यवाही करें। फिलहाल मामला गरमाते जा रहा है। मामले में हकीकत क्या है कौन सच्चा है और कौन झूठा यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा ।फिलहाल मामले में मृतक शिव दत्त भट्ट के परिजन उत्तराखंडी के आरोपो को निराधार बताते हुए प्रेम सुगंध महाराज के खिलाफ उनकी साजिश बता रहे हैं।