Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

Laxman Singh Bisht

Tue, Oct 14, 2025

सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव▶️ दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को मुख्यमंत्री पुष्कर से धामी के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए चम्पावत में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यात्रा करने से पूर्व यातायात व्यवस्था अवश्य देखें, अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं , यातायात नियमों का पालन करें।

👉 *जनपद चम्पावत में दिनांक 15/10/2025 को यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी*-

📌 *वाहनों की आवाजाही के लिए समय और मार्ग*

🎗 1. दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक: चम्पावत मुख्य बाजार में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूर्णतः बंद रहेगी।

🎗 2. दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक: चम्पावत मुख्य बाजार में छोटे और बड़े वाहनों की आवाजाही सुचारू रहेगी।

📌 *छोटे वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था*

🎗 1- लोहाघाट से टनकपुर जाने वाले छोटे वाहनों को दोपहर 2:30 बजे से छतार, ललुवापानी, बनलेख से भेजा जाएगा।

🎗 2- टनकपुर से लोहाघाट- पिथौरागढ़ जाने वाले छोटे वाहनों को कापड़ी तिराहा (पुलिस लाइन से) होते हुए जीआईसी तिराहा से भेजा जाएगा।

📌 *बड़े वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था*

🎗 3- पिथौरागढ़ से चम्पावत-टनकपुर जाने वाले बड़े वाहनों को: समय 12:00 से 01:30 तक तथा समय 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक मानेश्वर में रोका जाएगा।

🎗 4- टनकपुर से चम्पावत- पिथौरागढ़ जाने वाले बड़े वाहनों को: समय 2:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक ककरालीगेट में रोका जाएगा।

🚑 *नोट- अति आवश्यकीय वाहनों/आपातकालीन वाहनों( एम्बुलेंस, अग्निशमन आदि) हेतु आवाजाही में कोई प्रतिबन्ध नहीं रहेगा।*

जरूरी खबरें