रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव▶️ दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को मुख्यमंत्री पुष्कर से धामी के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए चम्पावत में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यात्रा करने से पूर्व यातायात व्यवस्था अवश्य देखें, अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं , यातायात नियमों का पालन करें।
👉 *जनपद चम्पावत में दिनांक 15/10/2025 को यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी*-
📌 *वाहनों की आवाजाही के लिए समय और मार्ग*
🎗 1. दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक: चम्पावत मुख्य बाजार में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूर्णतः बंद रहेगी।
🎗 2. दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक: चम्पावत मुख्य बाजार में छोटे और बड़े वाहनों की आवाजाही सुचारू रहेगी।
📌 *छोटे वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था*
🎗 1- लोहाघाट से टनकपुर जाने वाले छोटे वाहनों को दोपहर 2:30 बजे से छतार, ललुवापानी, बनलेख से भेजा जाएगा।
🎗 2- टनकपुर से लोहाघाट- पिथौरागढ़ जाने वाले छोटे वाहनों को कापड़ी तिराहा (पुलिस लाइन से) होते हुए जीआईसी तिराहा से भेजा जाएगा।
📌 *बड़े वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था*
🎗 3- पिथौरागढ़ से चम्पावत-टनकपुर जाने वाले बड़े वाहनों को: समय 12:00 से 01:30 तक तथा समय 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक मानेश्वर में रोका जाएगा।
🎗 4- टनकपुर से चम्पावत- पिथौरागढ़ जाने वाले बड़े वाहनों को: समय 2:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक ककरालीगेट में रोका जाएगा।
🚑 *नोट- अति आवश्यकीय वाहनों/आपातकालीन वाहनों( एम्बुलेंस, अग्निशमन आदि) हेतु आवाजाही में कोई प्रतिबन्ध नहीं रहेगा।*