रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:नरेंद्र उत्तराखंडी के खिलाफ पाटी थाने में तहरीर। स्वामी प्रेम सुगंध पर लगाए थे कई गंभीर आरोप।

Laxman Singh Bisht
Tue, Oct 7, 2025
नरेंद्र उत्तराखंडी के खिलाफ थाने में तहरीर। स्वामी प्रेम सुगंध पर लगाए थे कई गंभीर आरोप।
हरिश्चंद्र शर्मा उर्फ नरेंद्र उत्तराखंडी ने जिलाधिकारी को स्वामी प्रेम सुगंध महाराज की जांच करने की मांग को लेकर दिया शिकायती पत्र लगाए कई गंभीर आरोप।
महात्मा प्रेम सुगंध के अनुयायियों में लगाए गए आरोपों के खिलाफ गहरी नाराजगी सभी आरोपो को बताया झूठा महात्मा को बदनाम करने की बताई साजिश।
(साजिश या हकीकत)सबका विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिश्चंद्र शर्मा उर्फ नरेंद्र उत्तराखंडी निवासी बेज गांव(पाटी) के खिलाफ पाटी थाने में गणेश दत्त भट्ट पुत्र भोलानाथ भट्ट निवासी नाखुड़ा पाटी द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया है शिकायती पत्र में हरिश्चंद्र शर्मा उर्फ नरेंद्र उत्तराखंडी पर आरोप लगाए गए हैं कि विभिन्न सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म के द्वारा स्वामी प्रेम सुगंध महाराज पर ग्राम नाखुड़ा में जमीन कब्जाने व शिवदत्त व अन्य लोगों की हत्या करने का दुष्प्रचार किया गया है। मामले में पाटी पुलिस ने नरेंद्र उत्तराखंडी को 8 अक्टूबर 2025 को अपने बयान दर्ज करने तथा लगाए गए विभिन्न आरोपों के साक्ष्य सहित थाना पाटी में उपस्थित होने के निर्देश नोटिश के माध्यम से दिए हैं। मामले में हरिश्चंद्र शर्मा उर्फ नरेंद्र उतराखंडी ने पुलिस पर उन्हें अपनी शिकायत वापस लेने के लिए धमकाने के आरोप लगाए हैं।। हरिश्चंद्र शर्मा उर्फ नरेंद्र उत्तराखंडी ने 6 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया है शिकायती पत्र में उन्होंने महात्मा प्रेम सुगंध पर कई गंभीर आरोप लगाए ।आरोप में उन्होंने कहा है प्रेम सुगंध महाराज के द्वारा खरही के नाखुड़ा गांव में आश्रम में तीन स्थानीय लोगों की हत्या की गई है पुलिस के द्वारा मामले की एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई है।
उत्तराखंडी ने विभोर बत्रा से महात्मा प्रेम सुगंध नाम बदलकर रहने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। तथा गांव में जमीन पर कब्जा करने के आरोप उत्तराखंडी के द्वारा लगाए गए। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की जांच करने की मांग की है। आरोप काफी गंभीर है अब यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा आरोपों में कितनी सच्चाई है। फिलहाल मामला गरमांया हुआ है। मामले में कल उत्तराखंडी को प्रेम सुगंध महाराज पर लगाए गए आरोपों के साक्ष्य लेकर थाने में पेश होना है। अब यह तो कल उत्तराखंडी के द्वारा लगाए गए आरोपों के साक्ष्य देने के बाद ही पता चलेगा कि हरिश्चंद्र शर्मा उर्फ उत्तराखंडी के आरोपो में कितनी सच्चाई है या महात्मा प्रेम सुगंध को बदनाम करने की साजिश। उत्तराखंडी के द्वारा लगाए गए आरोपों से महात्मा प्रेम सुगंध के अनुयायियों में काफी नाराजगी है उन्होंने हरिश्चंद्र शर्मा के द्वारा लगाए गए सभी आरोपो को निराधार बताते हुए हरिश्चंद्र शर्मा उर्फ नरेंद्र उत्तराखंडी के द्वारा महात्मा प्रेम सुगंध को बदनाम करने की साजिश बताया है। कहा जांच के बाद मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मालूम हो प्रेम सुगंध महाराज काफी ख्याति प्राप्त महात्मा है और हजारों की तादात मे उनके अनुयाई हैं।