रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नति में देरी को लेकर शिक्षकों ने खोला मोर्चा
Laxman Singh Bisht
Sat, Nov 22, 2025
प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नति में देरी को लेकर शिक्षकों ने खोला मोर्चा
जिला मुख्यालय मे शिक्षा विभाग कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन
चंपावत में शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर शिक्षकों ने प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नति में देरी को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जल्द समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर मिनिस्ट्री कर्मचारी संगठन के संयुक्त सचिव मिंटू राणा व फेडरेशन महामंत्री जीवन ओली के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नति को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सभी कर्मचारियों ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नति के उपरान्त पदस्थापना हेतु काउंसिलिंग के बाद भी निदेशक प्रारिम्भक शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून की ओर से पत्र निर्गत नहीं किया गया है। जिस कारण संगठन से पदाधिकारियों में काफी आक्रोश है। कहा कि 160 प्रधान सहायको की पदोन्नति हेतु पदस्थापना के लिए काउंसिलिंग करवायी जानी है। समय से अनुमति नहीं मिलने के कारण इस सभी कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल्द समाधान न होने पर मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने कहा कि उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में कैलाश नाथ महंत, प्रभाकर दीक्षित, राघवेंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह, ललित मोहन, महेंद्र नाथ, मंजू तड़ागी, मालविका पंत, भानु प्रकाश, मनोहर लाल, विमला देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।