रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:स्वाला डेंजर जोन को लेकर जिलाधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से स्थाई समाधान पर करेंगे गंभीर चर्चा।

Laxman Singh Bisht
Wed, Oct 8, 2025
स्वाला डेंजर जोन को लेकर जिलाधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से स्थाई समाधान पर करेंगे गंभीर चर्चा।
रोज-रोज राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से चंपावत एवं पिथौरागढ़ जिलों की अर्थव्यवस्था होती जा रही है प्रभावित। चंपावत। राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला डेंजर जोन में लगातार वाहनों की रफ्तार रुकने से जिलाधिकारी मनीष कुमार बेहद खफा है। उनका कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी पिछले कई वर्षों से इस डेंजर जोन को इसी हालत में छोड़े हुए हैं। जिससे चंपावत एवं पिथौरागढ़ जिलों की लाइफ लाइन प्रभावित होने से इसका अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ रहा है। उक्त स्थल में रोड कब बंद हो जाए इसी आशंका में लोग हर वक्त रहते है। जिलाधिकारी बृहस्पतिवार को एन एच के अधिकारियों से इस मुद्दे पर गंभीरतापूर्वक चर्चा करते हुए यह सुनिश्चित करने पर जोर देंगे की आखिर लोगों को कब तक इस स्थान में सुगम यातायात सुविधा मिलने लगेगी? इस मुद्दे को लेकर क्षेत्रीय लोगों में भी भारी नाराजगी है। लगातार सड़क बाधित होने से अकेले रोडवेज को लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। जिलाधिकारी ने इस मुद्दे को लेकर काफी गंभीर रुख दिखाया है।