रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:जन सुनवाई को प्रभावी बनाने हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों की बुधवार को 10 से 12 बजे तक कार्यालय में उपस्थिति क

Laxman Singh Bisht
Mon, Oct 6, 2025
जन सुनवाई को प्रभावी बनाने हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों की बुधवार को 10 से 12 बजे तक कार्यालय में उपस्थिति की अनिवार्यजिलाधिकारी मनीष कुमार ने जनपद में जन सुनवाई प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित तथा प्रभावी बनाने के उद्देश्य से चंपावत के सभी जनपद स्तरीय और खंड स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं।निर्देशों के अनुसार, सभी अधिकारी सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक अपने कार्यालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इस दौरान अधिकारी जन सामान्य से मिलने हेतु उपलब्ध रहेंगे, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों की समस्याओं को सुना जा सके और उनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।