रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:राजकीय पॉलिटेक्निक चंपावत में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 कार्यक्रम आयोजित
Laxman Singh Bisht
Mon, Nov 17, 2025
तंबाकू के दुष्प्रभावों पर छात्रों को किया जागरूक, पॉलिटेक्निक चंपावत में हुआ अभियान 3.0 का आयोजन
राजकीय पॉलिटेक्निक चंपावत में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 कार्यक्रम आयोजित
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ देवेश चौहान के दिशानिर्देशों राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आज राजकीय पॉलिटेक्निक चंपावत में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को तंबाकू एवं उसके उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों और गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।कार्यक्रम का संचालन एचओडी त्रिभुवन नाथ राजकीय पॉलिटेक्निक चंपावत द्वारा किया गया, जबकि प्रधानाचार्य विनय शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान ममता मिश्रा, जिला सलाहकार चंपावत ने तंबाकू के दुष्प्रभावों के साथ-साथ कोटपा अधिनियम 2003 के प्रावधानों एवं उसके अनुपालन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि तंबाकू एक धीमा जहर है जिसका सेवन मुंह और फेफड़ों के कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक, टीबी, सांस संबंधी बीमारियों, लगातार खांसी जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। इसके उपरांत हरीश पांडे द्वारा तंबाकू छोड़ने के उपायों, परामर्श सेवाओं और उपलब्ध सहायता संसाधनों की जानकारी देते हुए छात्रों को तंबाकू मुक्त जीवन अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक चंपावत के सभी शिक्षकगण तथा स्वास्थ्य विभाग से सीपीएचसी समन्वयक संगीता जोशी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के उपरांत तंबाकू नियंत्रण विषय पर निबंध, भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता तथा तंबाकू निषेध शपथ समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।