: चंपावत :ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो छात्राओं की मौत
ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो छात्राओं की मौत
चंपावत के ग्राम पंचायत बुडम के तलियाबाज की स्कूल से घर जा रही दो बालिकाएं सुखीढाग मीनार रोड में पानी ढो रहे टैक्टर में तलियाबाज स्कूल से अपने घर बुडम जा रही थी तभी मोड मे अचानक दोनों छात्राएं ट्रैक्टर से नीचे गिर गयी और ट्रैक्टर के नीचे आने से दोनों छात्राओ की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है ट्रैक्टर में 10 बालिकाएं एवं चालक सवार था मृतक छात्राओं मे कु० अनिता( 17)पुत्री कुशल सिंह ,कु०बबिता(16) पुत्री हरी सिंह निवासी बुडम हैं वही दो छात्राओ की मौत से क्षेत्र में कोहराम मच गया वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनो छात्राओ को टनकपुर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है दोनों हाई स्कूल की छत्राएं हैं जो बुडम क्षेत्र में स्कूल न होने से 12 किलोमीटर दूर तलियाबाज स्कूल पढ़ने आती थीं वही ट्रैक्टर चालक नेपाली नागरिक रेशम रावत मौके से फरार हो गया ट्रैक्टर ठेकेदार लक्ष्मी दत्त बिनवाल के निर्माण कार्य मे लगा हुआ था वही इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख जताया हैं
