Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: चंपावत:19 अगस्त को होगी देवीधूरा की विश्व प्रसिद्ध बगवाल सीएम धामी होंगे मुख्य अतिथि 16 अगस्त को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा बगवाल मेले का करेंगे आगाज।

Laxman Singh Bisht

Sun, Jul 14, 2024
19 अगस्त को होगी विश्व प्रसिद्ध बगवाल सीएम धामी होंगे मुख्य अतिथि 16 अगस्त को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा बगवाल मेले का करेंगे आगाज।   चंपावत जिले के देवीधुरा के मां बाराही धाम में मानस माला खंड के तहत यहां बनने वाले भव्य मंदिर एवं अन्य सौन्दर्यीकरण के कार्यों के लिए कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग को नए सिरे से जहां आगणन तैयार करना होगा वही पर्यटन विभाग को भी नए सिरे से डिजाइन तैयार कर लोनिवि को देना होगा। श्री मां बाराही शक्तिपीठ ट्रस्ट द्वारा नए मंदिर का स्वरूप आम सहमत के आधार पर जिलाधिकारी को सौंप दिया है। जिसमें सोमवार को आगे की कार्रवाई प्रशासनिक तौर पर शुरू होगी। अब पर्यटन विभाग को ट्रस्ट के अनुसार नया डिजाइन तैयार करना होगा। जिसमें अब तीन-चार माह का विलंब होने के साथ इस मंदिर माला के तहत स्वीकृत 12 करोड़ 53 लाख रुपए की राशि में भी संशोधन होना स्वाभाविक है। इस वर्ष बाराही धाम में होने वाले बगवाल मेले का शुभारंभ 16 अगस्त को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा एवं मेले की मुख्य आकर्षण बगवाल यानी 19 अगस्त को यहां मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मुख्य अतिथि के रूप में मेले में शामिल होंगे। बाराही मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया एवं श्री बाराही शक्तिपीठ के ट्रस्टी नरेंद्र सिंह लड़वाल के अनुसार उनकी इस संबंध में दोनों जनप्रिय नेताओं से वार्ता हो चुकी है। तथा वह इस ऐतिहासिक मेले में आने के लिए अपनी सहमति दे चुके हैं। श्री लमगड़िया का कहना है भले ही मंदिर के स्वरूप को बदलने में तकनीकी कारणों से कुछ विलंब अवश्य हुआ है लेकिन यहां मंदिर निर्माण एवं मंदिर माला के तहत होने वाले किसी भी कार्य के लिए ऐसे सुखद संयोग बन रहे हैं कि यहां भव्य व दिव्य मंदिर के निर्माण के लिए किसी भी स्तर पर धन की कमी बाधक नहीं बनेगी। सभी लोग पूरी श्रद्धा के साथ उत्तराखंड में चार धामों के बाद कुमाऊं के इस पहले धाम के स्वरूप को सामने लाने के गवाह बनना चाहते हैं।

जरूरी खबरें