Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:पश्चिम बंगाल की महिला की चंपावत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। मौसी के वहां आई थी महिला।

Laxman Singh Bisht

Mon, Dec 15, 2025

पश्चिम बंगाल की महिला की चंपावत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। मौसी के वहां आई थी महिला। पश्चिम बंगाल से अपनी मौसी के वहां आई 20 वर्षीय सानिया खातून पत्नी अजहरुद्दीन ग्राम अमीरमोडा जिला हुगली पश्चिम बंगाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सानिया पश्चिम बंगाल से आकर चंपावत अपनी के मौसी के वहां रुकी हुई थी आज उसके पेट में अचानक तेज दर्द हुआ जिसे चंपावत जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वर्तमान में सानिया अपने पति के साथ सुंनार गली पिथौरागढ़ में रहती है। सूचना पर पंचनामा की कार्यवाही के लिए उप जिलाधिकारी अनुराग आर्या ने जिला अस्पताल में पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए, प्रमुख चिकित्सा अधिक्षक डॉक्टर एच 0सीप हयाँकी को शीघ्र पंचनामा की कार्यवाही करके पोस्टमार्टम की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।तहसीलदार ब्रज मोहन आर्य ने अस्पताल परिसर में परिजनों से जाकर पूछताछ करते हुए इस दुःख की घड़ी में घेर्य रखने की बात कहीं!अस्पताल में पहुंचे नगर पालिका के सभासद रोहित बिष्ट ने भी परिजनों से मुलाक़ात कर परिजनों को अपने स्तर से सहायता देने की बात कहीं। इस दौरान पंचनामा की कर्यवाही में कोतवाली के एएसआई नरेंद्र सिंह नेगी, सुभाष यादव, मंजू बोहरा, बंशीधर जोशी मौजूद रहे।

जरूरी खबरें