रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चौड़ाकोट के आयुष मौनी का राजीव गांधी नवोदय मे चयन

चौड़ाकोट के आयुष मौनी का राजीव गांधी नवोदय मे चयन चंपावत जिले के मॉडर्न शिशु शिक्षा निकेतन चौड़ाकोट के होनहार छात्र आयुष मौनी का राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए चयन हुआ है। छात्र के चयन होने पर विद्यालय के प्रबंधक कविराज मौनी, प्रधानाचार्य खुशबू मौनी, ममता मौनी, पंकज कुमार, अंकित बोहरा, सपना मौनी एवं अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की है।