: लोहाघाट:मानेश्वर मे टिप्पर व बुलेट की टक्कर बुलेट सवार घायल टिप्पर चालक फरार

मानेश्वर मे टिप्पर व बुलेट की टक्कर बाइक सवार घायल
चंपावत लोहाघाट एनएच में मानेश्वर के पास सोमवार को टिप्पर व बुलेट में आमने सामने जोरदार टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार घायल । टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया । जानकारी के मुताबिक चम्पावत से सिचाई विभाग में कार्यरत राजेन्द्र अपनी बुलेट UK06Ay 6832 में लोहाघाट जा रहे थे तभी पिकनिक स्पॉट के पास लोहघाट से आ रहे टिप्पर संख्याUK03 CA 1685 से आमने सामने टक्कर हो गई जिसमे मोटरसाइकिल सवार राजेन्द्र घायल हो गये जबकि टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी । तथा टिप्पर चालक का पता लगाया जा रहा है


