: लोहाघाट: मानेश्वर में कार दुर्घटना ग्रस्त क्रैश बैरियर ने बचाई जान दो लोग मामूली रूप से चोटिल

मानेश्वर में कार दुर्घटना ग्रस्त क्रैश बैरियर ने बचाई जान दो लोग मामूली रूप से चोटिल
शुक्रवार दोपहर को लोहाघाट चम्पावत एनएच में पिथौरागढ़ से बनबसा जा रही स्विफ्ट डिजायर कार मानेश्वर के पास अचानक अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से जा टकराई टक्कर में कार क्षतिग्रस्त हो गई है दुर्घटना में कार चालक व एक व्यक्ति को मामूली चोटे आई है लोगो ने बताया अगर क्रैश बैरियर नहीं होता तो कार कई फुट गहरी खाई में जा गिरती
जिसमें जान माल का नुकसान हो सकता था वहीं वाहन चालक पिथौरागढ़ निवासी अनु सिंह ने बताया अचानक ब्रेक के काम न करने से यह हादसा हुआ है



