: बाराकोट :काकड़ में चल रहे शिव महापुराण में भक्तों का उमड़ा सैलाब भोले के दर पर सिर नवाने पहुंचे विधायक अधिकारी
काकड़ में चल रहे शिव महापुराण में भक्तों का उमड़ा सैलाब भोले के दर पर सर नवाने पहुंचे विधायक अधिकारी
बाराकोट ब्लाक की ग्राम सभा काकड़ में चल रहे 9 दिवसीय शिव महापुराण के सष्ठम दिवस में कथावाचक विकास योगी शैलेंद्र नाथ जी महाराज द्वारा शिव और शक्ति के स्वरूप पर सुंदर व्याख्या की गई,उन्होंने कहा कि समुद्र मंथन में निकले विष का पान कर समस्त बुराइयों को स्वयं में आत्मसात करने का प्रमाण प्रस्तुत किया है, शिव हर बुरी चीज के संहारक भी हैं, उन्होंने पतित पावनी गंगा को शिरोधार्य कर धरती पर जीवन का संतुलन बनाया है।
आज रविवार को शिव महापुराण में क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी भी भोले का आशीर्वाद लेने पहुंचे भी कथा श्रवण के दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में युवाओं को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए तथा समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे धूम्रपान मद्यपान तथा जुआखोरी से बचने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस समाज में नारी का सम्मान होता है वहां स्वयं साक्षात लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, इसलिए हम सबको सदैव नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने शिव महापुराण के भव्य आयोजन के लिए क्षेत्र वासियों को धन्यवाद दिया कथा श्रवण हेतु बाराकोट,पम्दा,पढलती,भनार,विसाराडी,बरदाखान,ढुंगाजोशी ग्राम सभाओं से बड़ी संख्या में महिला कथा श्रवण के लिए पहुंच रही हैं, आयोजन में प्रतिदिन प्रातः मुख्य पुरोहित मनोज जोशी एवं कैलाश चौबे द्वारा पार्थिव पूजन कराया जा रहा है । आयोजन में युवक मंगल दल का करके सभी सदस्यों द्वारा शानदार सहयोग किया जा रहा है।
इस दौरान नागेंद्र जोशी,राजेंद्र सिंह अधिकारी, जगदीश सिंह अधिकारी, सक्षम अधिकारी, रोहित अधिकारी,जितेंद्र अधिकारी, गणेश सिंह अधिकारी, प्रहलाद सिंह अधिकारी ,लोकमान्य सिंह अधिकारी ,शिवराज सिंह अधिकारी, प्रदीप सिंह ढेक, भवान सिंह अधिकारी ,ललित सिंह अधिकारी ,दयाल सिंह ढेक आदि उपस्थित रहे।


