Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: चम्पावत:खरही में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में भक्तों का उमड़ा सैलाब

Laxman Singh Bisht

Mon, Jun 10, 2024
खरही में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में भक्तों का उमड़ा सैलाब चम्पावत जिले के खरही के बैजगांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा ब्यास प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि पृथ्वी पर जब-जब भी आसुरी शक्ति हावी हुईं, परमात्मा ने धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेकर पृथ्वी पर धर्म की स्थापना की। मथुरा में राजा कंस के अत्याचारों से व्यथित होकर धरती की करुण पुकार सुनकर नारायण ने कृष्ण रुप में देवकी के अष्टम पुत्र के रूप में जन्म लिया और धर्म और प्रजा की रक्षा कर कंस का अंत किया। यह बात बैज गांव में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाते हुए पंडित प्रकाश चन्द्र पाण्डेय ने श्रद्धालुओं के बीच कही। कथा आयोजक प्रकाश चन्द्र शर्मा की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत खरही के बैजगांव में स्थित बैद्यनाथ धाम शिव मंदिर के परिसर में आयोजित की जा रही है। भागवत के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए चौथे दिवस पंडित प्रकाश पाण्डेय ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा का वर्णन किया। इसके पूर्व पं. पाण्डेय ने कहा कि जीवन में भागवत कथा सुनने का सौभाग्य मिलना बड़ा दुर्लभ है। जब भी हमें यह सुअवसर मिले, इसका सदुपयोग करना चाहिए। कथा सुनते हुए उसी के अनुसार कार्य करें। कथा का सुनना तभी सार्थक होगा। जब उसके बताए हुए मार्ग पर चलकर परमार्थ का काम करें। उन्होंने रामकथा का संक्षिप्त में वर्णन करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने धरती को राक्षसों से मुक्त करने के लिए अवतार धारण किया। कथा में कृष्ण जन्म का वर्णन होने पर समूचा पांडाल खुशी से झूम उठा। मौजूद श्रद्धालु भगवान कृष्ण के जै - जैकार के साथ झूमकर कृष्ण जन्म की खुशियां मनाई। कथा सुनने खरही, भिंगराड़ा,गड्यूड़ा, बालातड़ी,सकदेना के साथ साथ आसपास गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। कथा यजमान- खिलानन्द शर्मा, नीरज शर्मा, प्रकाश शर्मा एवं परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है

जरूरी खबरें