रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : देवीधुरा:96 पव्वे टेट्रा पैक मसालेदार किन्नु शराब के साथ देवीधुरा से एक आरोपी गिरफ्तार

96 पव्वे टेट्रा पैक मसालेदार किन्नु शराब के साथ देवीधुरा से एक आरोपी गिरफ्तार एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर 9 जुलाई को थाना पाटी पुलिस ने देवीधूरा के गैस गोदाम के पास से अभियुक्त राजू खर्कवाल पुत्र केशर दत्त, ग्राम खर्क धामी सोन थाना चम्पावत को 96 पव्वे टेट्रा पैक देशी मशालेदार माल्टा/किन्नु शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पाटी में सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम मे उ0नि0 देवेंद्र सिंह बिष्ट, हे0 कानि0 प्रकाश सिंह,हे0का0 सुरेश चंद्र,का0 गिरीश बिष्ट शामिल रहे।