: लोहाघाट:रोसाल में महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ/ सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे श्रद्धालु
रोसाल में महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत रोसाल मे आज गुरुवार सुबह रामलीला मंच से घरी आम नोले तक महिलाओं के द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा तथा गणेश पूजन और नवग्रह पूजन के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ कलश यात्रा सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि निवृत्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललित मोहन कुवर एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजू पुनेठा मौजूद रहे
कमलेड़ी के ग्राम प्रशासक संजय भट्ट व सामाजिक कार्यकर्ता बसंत भट्ट ने बताया जन सहयोग से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है उन्होंने कहा दोपहर 1:00 से कथा वाचक व्यास अवधेश शरण जी के द्वारा रामलीला मंच में श्रद्धालुओं को भागवत कथा सुनाई गई जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु मौजूद रहे उन्होंने क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में आकर भागवत कथा के आयोजन को सफल बनाने की अपील की है
बताया 6 फरवरी को विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन किया जाएगा इस दौरान संजय भट्ट, योगेश भट्ट ,देवेंद्र सिंह ,सतीश भट्ट ,बसंत भट्ट , मोनू बिष्ट,जगत सिंह ,कैलाश सामंत ,अशोक वर्मा ,राजेंद्र भट्ट ,कमल सिंह, गोविन्द , दीपक भट्ट ,प्रयाग कोठारी ,गोविन्द भट्ट ,चेतराम भट्ट सहित कई लोग मौजूद रहे


