: अपनी मांगों को लेकर लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के डिप्लोमा फार्मासिस्टो ने किया 2 घंटे कार्य बहिष्कार मरीज रहे परेशान

Laxman Singh Bisht
Mon, May 1, 2023अपनी मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्टो का 2 घंटे का कार्य बहिष्कार हुआ शुरू
डिप्लोमा फार्मासिस्टो के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रांतीय कार्यकारिणी के आवाहन पर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है सोमवार को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में भी डिप्लोमा फार्मासिस्टो ने अपनी मांगों को लेकर संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकुल राय के नेतृत्व में सवेरे 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया जिस कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा मरीजों को इंजेक्शन लगाने , मरहम पट्टी करने तथा दवा लेने के लिए 2 घंटे का इंतजार करना पड़ा
वही प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकुल राय ने कहा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूरे प्रदेश के डिप्लोमा फार्मासिस्ट विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं 1 मई से लेकर 6 मई तक आंदोलन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है
जिसमें फार्मासिस्टो के द्वारा रोज 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है राय ने कहा अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से और तेज किया जाएगा कार्य बहिष्कार करने में फार्मासिस्ट सुनीता पाटनी, किरन राय , नवीन कन्नौजिया आदि शामिल रहे वही फार्मासिस्टो के द्वारा किए जा रहे कार्य बहिष्कार का असर दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले मरीजों में पढ़ने लगा है




