रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : राष्ट्रीय लोक अदालत में 182 वादों का निस्तारण, ₹1.83 करोड़ से अधिक का सेटलमेंट
Laxman Singh Bisht
Sat, Dec 13, 2025
राष्ट्रीय लोक अदालत में 182 वादों का निस्तारण, ₹1.83 करोड़ से अधिक का सेटलमेंट
आज 13 दिसम्बर को अध्यक्ष / जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत अनुज कुमार संगल की अध्यक्षता एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत श्री भवदीप रावते के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर, चम्पावत तथा बाह्य न्यायालय टनकपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला बार संघ चम्पावत, तहसील बार संघ टनकपुर के अधिवक्तागण, नामित सदस्यगण, पैनल अधिवक्तागण, बैंक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आम जनमानस द्वारा सहभागिता की गई।लोक अदालत के दौरान जिला न्यायालय, चम्पावत में गठित प्रथम पीठ (सिविल जज जूनियर डिवीजन, चम्पावत) द्वारा कुल 72 वादों का निस्तारण करते हुए ₹1,08,88,581/- का सेटलमेंट किया गया। वहीं द्वितीय पीठ (सिविल जज जूनियर डिवीजन, टनकपुर) द्वारा 29 वादों का निस्तारण कर ₹61,892/- का सेटलमेंट किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद चम्पावत के समस्त न्यायालयों में प्री-लिटिगेशन के अंतर्गत मनी रिकवरी से संबंधित 81 वादों का निस्तारण कर ₹73,98,156/- का सेटलमेंट कराया गया।
इस प्रकार जनपद चम्पावत के समस्त न्यायालयों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 182 वादों का निस्तारण कर ₹1,83,48,629/- की धनराशि का सेटलमेंट किया गया।