: जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने टनकपुर में जिला योजना की ली बैठक जिले को मिला 26% अतिरिक्त बजट

Laxman Singh Bisht
Fri, Apr 28, 2023मंत्री रेखा आर्या ने की बैठक
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री व जनपद चंपावत की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत चंपावत जनपद के सीमांत टनकपुर क्षेत्र पहुंची जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने उनका का भव्य स्वागत किया, मंत्री रेखा आर्या ने टनकपुर के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचकर वहां आयोजित जिला योजना की बैठक में प्रतिभाग किया इस दौरान मंत्री महोदया ने क्षेत्र के विकास के लिए चलाई जा रही केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जिला अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए,
जिला योजना समिति की बैठक में जिले के सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों को यथासमय सभी विभागीय जानकारियां के साथ बैठक में उपस्थित रहे, वहीं मीडिया से बात करते हुए मंत्री रेखा आर्य बताया कि चंपावत जिला योजना के अंतर्गत इस बार चंपावत जनपद को 26% अतिरिक्त बजट आवंटित किया गया है बजट संबंधित सभी कार्य समय से पूरे हो चुके हैं सभी योजनाएं 1 से 2 साल के अंदर पूर्ण होती हुई दिखाई देंगी हमारी सरकार ने यह फैसला लिया है कि जिला योजना के अंतर्गत चलाई जाने वाली योजनाओं को समय पर पूर्ण किया जाए 2 साल के अंदर योजनाएं धरातल पर पूर्ण होती दिखनी चाहिए यह बड़ा फैसला है बैठक के बाद मंत्री रेखा आर्या हल्द्वानी के लिए प्रस्थान कर गई। बैठक में डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी की अगुवाई में सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे

