: जेल समीक्षा दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने लोहाघाट न्यायिक बंदी ग्रह का किया निरीक्षण कैदियों की पूछी समस्याएं

Laxman Singh Bisht
Thu, Apr 13, 2023जेल समीक्षा दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव का लोहाघाट न्यायिक बंदी ग्रह का निरीक्षण
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड के निर्देशों के तहत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत हेमंत सिंह राणा के द्वारा जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर न्यायिक बंदी ग्रह लोहाघाट का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हेमंत सिंह राणा ने कैदियों से उनकी समस्या व निशुल्क अधिवक्ता चाहने बाबत पूछा गया तथा कैदियों को मिलने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली गई
निरीक्षण के दौरान कैदियों द्वारा बंदी ग्रह मे इनवर्टर बल्ब व टेलीफोन सुविधा दिए जाने की मांग प्राधिकरण सचिव से करी प्राधिकरण सचिव हेमंत सिंह राणा ने समस्या के जल्द समाधान का भरोसा कैदियों को दिया निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए पंपलेट एवं सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकों का वितरण कैदियों को किया गया निरीक्षण में प्रभारी न्यायिक बंदी ग्रह लोहाघाट सुरेश चंद्र भट्ट एवं लीगल एड क्लीनिक में नियुक्त पीएलबी राजीव मुरारी मौजूद रहे



