: चंपावत जिला पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष कमलेश भट्ट सम्मानित होंगे उमेश डोभाल स्मृति पुरस्कार से सम्मानित

Laxman Singh Bisht
Wed, Mar 29, 2023चंपावत जिला पत्रकार संगठन जिला अध्यक्ष कमलेश भट्ट प्रतिष्ठित उमेश डोभाल स्मृति पुरस्कार से होंगे सम्मानित
इस वर्ष होने जा रहे प्रतिष्ठित स्वर्गीय उमेश डोभाल स्मृति पुरस्कार के लिए चंपावत जिला पत्रकार संगठन के युवा तेजतर्रार जिला अध्यक्ष व न्यूज़ 18 के रिपोर्टर कमलेश् भट्ट को चुना गया है 9 अप्रैल को कमलेश भट्ट को यह पुरस्कार टिहरी जिले के चमीयाला में दिया जाएगा इसके अलावा टनकपुर के प्रिंट मीडिया के पत्रकार हिमांशु जोशी को भी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है
चंपावत जिले के दो पत्रकारों का इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चयन होने पर जिले के लोगो व पत्रकारों ने खुशी जताते हुए दोनों पत्रकारों को शुभकामनाएं दी हैं

