Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

चंपावत:अपने जीवन को खतरे में डाल दूसरों को मौत के मुंह से खींचकर नया जीवन देने वाला मानव नहीं होता है महामानव - डी

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

: जीआईसी लोहाघाट में वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या का डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने किया समाधान

Laxman Singh Bisht

Wed, Mar 29, 2023
जीआईसी लोहाघाट की वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या का डीएम चंपावत ने किया समाधान विद्यालय में सोलर हैंडपंप लगवाया जीआईसी लोहाघाट में विगत 3 बरसो से हो रही पेयजल समस्या का निदान डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी के द्वारा किया गया डीएम भंडारी के द्वारा अपने अनटाइड फंड से धनराशि स्वीकृत कर विद्यालय में सोलर एनर्जी मॉन्टक्स हैंड पंप की स्थापना करके पूर्ण कर दी गई है   विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे ने बताया कि विगत 3 वर्षों से वे लगातार जल संस्थान एवं जनप्रतिनिधियों से विद्यालय की पेयजल समस्या के समाधान के लिए निवेदन करते रहे पर किसी ने समस्या का समाधान नहीं किया बावजूद विद्यालय की यह पेयजल समस्या जस की तस बनी हुई थी प्रधानाचार्य चौबे ने कहा जबकि इस विद्यालय में जनपद-ब्लॉक, संकुल आदि की6 खेल प्रतियोगिताओं के साथ साथ विभिन्न तरह के कार्यक्रम उत्तराखंड परिषद का मूल्यांकन केंद्र व संकलन केंद्र बच्चों की मध्यान भोजन हेतु पेयजल समस्या लगातार बनी रहती थी   लेकिन उनके द्वारा 20 दिन पूर्व व्यक्तिगत रूप से डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी से ज्ञापन के माध्यम से विद्यालय में सोलर एनर्जी मॉन्टेक्स हैंडपंप लगवाने हेतु अनुरोध किया गया जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएम भंडारी के द्वारा जल संस्थान को आदेशित कर विद्यालय में उक्त हैंडपंप की स्थापना करने को कहा गया और आज जल संस्थान द्वारा यह हैंडपंप स्थापित करने हेतु अपने विभागीय उपकरणों के साथ कार्य प्रारंभ कर दिया गया जिसके लिए पूरा विद्यालय परिवार व अभिभावक डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद देते हैं

जरूरी खबरें