Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

Laxman Singh Bisht

Mon, Oct 20, 2025

प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।परिजनों ने महिला के शव को अस्पताल में रखकर काटा हंगामा अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग।

प्रदेश की राजधानी देहरादून से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 26 साल की एक महिला की डिलीवरी के कुछ दिनों बाद दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा ।मामला देहरादून के आराघर स्थित मदर केयर निजी अस्पताल से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार ज्योति प्रज्वल 26 वर्ष निवासी लकी बाग ने 29 जनवरी को मदर केयर अस्पताल में ऑपरेशन के जरिए बेटे को जन्म दिया था ।डिलीवरी के चार दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाता है डिलीवरी के करीब 10 दिन बाद ज्योति के पेट में लगातार दर्द रहने लगा ज्योति के परिजन उन्हें दोबारा से उसी अस्पताल में जांच के लिए लेकर गए ।लेकिन टेस्ट के बाद भी डॉक्टर स्पष्ट कारण नहीं बता पाए ।हालत में सुधार न होने पर लगभग 20 दिन के बाद महिला को फिर से मदर केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद में अस्पताल प्रशासन ने ज्योति को ग्राफिक एरा अस्पताल रेफर कर दिया ।जहां ऑपरेशन के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ डॉक्टरों की टीम ने जांच में पाया कि ज्योति के पेट में ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल की गई पट्टी रह गई थी ।इससे गंभीर इंस्फेक्शन फैल गया जिस कारण उनकी मौत हो गई ।परिवार का कहना है कि यह अस्पताल की घोर लापरवाही है अगर समय पर सही जांच और इलाज किया जाता तो ज्योति की जान बचाई जा सकती थी। महिला की मौत के बाद परिजनों ने मदर केयर अस्पताल में महिला का शव रखकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर हत्या व लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की ।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया फिलहाल सव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । ज्योति अपने पीछे 8 महीने के बेटे को छोड़ गई है। ज्योति की मौत से परिवार में मातम का माहौल है ।बताया जा रहा है कि ज्योति का पति पंचर जोड़कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था । अब परिवार अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहा है।

जरूरी खबरें