रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : दून:आंदोलनरत महिला उपनल कर्मी की मौत महासंघ ने डिप्रेशन को बताया कारण आंदोलन में शोक की लहर।
Laxman Singh Bisht
Mon, Nov 17, 2025
.आंदोलनरत महिला उपनल कर्मी की मौत महासंघ ने डिप्रेशन को बताया कारण आंदोलन में शोक की लहर।

देहरादून में उपनल कर्मियों के नियमितीकरण और समान कार्य के लिए समान वेतन की मांगों को लेकर देहरादून के परेड ग्राउंड में चल रहे आंदोलन के बीच रविवार को एक महिला उपनल कर्मी की मौत हो गई । मृतका नीलम डोभाल जिला निर्वाचन कार्यालय देहरादून में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थी। उनकी अचानक हुई मृत्यु से आंदोलन स्थल में शोक की लहर छा गई ।जानकारी के अनुसार नीलम डोभाल और उनके पति दोनों उपनल को है और पिछले एक सप्ताह से परेड ग्राउंड मैदान में चल रहे धरने में लगातार शामिल हो रहे थे ।रविवार 16 नवंबर को नीलम धरना स्थल के लिए घर से निकल रही थी तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और उनकी मौत हो गई। यह घटना धरना स्थल पर नहीं हुई लेकिन इसका सीधा प्रभाव आंदोलनरत कर्मचारियों पर दिखाई दिया। उपनल महासंघ के पदाधिकारियो ने आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा आंदोलन पर ध्यान न देने और लंबे समय से चली आ रही असुरक्षा की स्थिति के चलते नीलम मानसिक तनाव डिप्रेशन में थी। महासंघ का कहना है कि सरकार की उदासीनता ने उपनल कर्मियों के बीच असंतोष और मानसिक दबाव बढ़ा दिया है ।संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक विनोद डोभाल ने कहा कि नीलम और उसके पति दोनों पिछले 10 नवंबर से हड़ताल में शामिल रहे है। सरकारी उदासीनता और लगातार बढ़ते तनाव के कारण नीलम डिप्रेशन में आ गई थी ।आंदोलन स्थल के लिए निकलते समय उनकी आकस्मिक मौत हो गई ।हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया की आधिकारिक रूप से मौत का कारण अभी सामने नहीं आया है। महिला उपनल कर्मी की मौत की सूचना मिलते ही आंदोलन रत कर्मचारियों ने धरना स्थल पर 2 मिनट पर मोन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।साथ ही सरकार से मांग की कि उपनल कर्मियों के नियमित करण और सेवा शर्तों पर तत्काल संवेदनशील निर्णय लिया जाए। ताकि कर्मचारियों में फैली अनिश्चितता और मानसिक दबाव खत्म हो। इस बीच उपनल कर्मियों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा ।कर्मचारी नियमितीकरण, समान कार्य के लिए समान वेतन और सेवा सुरक्षा जैसी मांगों को लेकर डटे हुए है। महिला कर्मी की मौत के बाद आंदोलन और अधिक भावनात्मक हो गया है और कर्मचारियों से सरकार की असंवेदनशीलता का परिणाम बता रहे हैं। उपनल कर्मियों ने कहा नीलम की मौत को जाया नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने अपने अधिकारों के लिए जान दी है।