रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट में कच्ची बेरको में रहने से फायर कर्मियों को मिलेगी मुक्ति ।7.60करोड़ की लागत से भवन निर्माण कार्य श
Laxman Singh Bisht
Fri, Nov 28, 2025
लोहाघाट में कच्ची बेरको में रहने से फायर कर्मियों को मिलेगी मुक्ति
7.60करोड़ की लागत से भवन निर्माण कार्य शुरू।
लोहाघाट में बरसों से कच्ची बेरको में रह रहे फायर कर्मियों के अब अच्छे दिन आने जा रहे है। सरकार द्वारा लगभग 7 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से फायर कर्मियों के लिए नए भवन व बेरको का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। जिसका कार्य शुरू हो गया है। निर्माण कार्य पेयजल निगम निर्माण इकाई के द्वारा किया जा रहा है। लोहाघाट फायर स्टेशन प्रभारी हंस दास सागर ने बताया फायर कर्मी लंबे समय से कच्ची बेरको में रह रहे थे ।जिस कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था ।मामले का एसपी चंपावत के द्वारा संज्ञान लिया गया और शासन को नए भवन निर्माण के लिए पत्र लिखा गया । उन्होंने बताया शासन द्वारा धनराशि स्वीकृत कर दी गई है । लोहाघाट फायर स्टेशन कार्यालय के पास भवन व बैरक निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा पक्के भवन व बेरक के निर्माण से फायर कर्मियों को काफी सुविधाए मिलेगी। इसके अलावा पानी के टैंक का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है आग लगने की घटनाओं में फायर कर्मियों के लिए पानी की किल्लत की भी समस्या समाप्त होगी। नए भवन निर्माण कार्य शुरू होने से फायर कर्मी काफी खुश नजर आ रहे हैं।