रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट पालिका कार्यालय के सामने मूत्रालय से पाट व पाइप गायब गंदगी का अंबार स्वच्छता के दावे हवा हवाई।
Laxman Singh Bisht
Thu, Dec 11, 2025
लोहाघाट पालिका कार्यालय के सामने मूत्रालय से पाट व पाइप गायब गंदगी का अंबार स्वच्छता के दावे हवा हवाई।
लोहाघाट नगर पालिका परिषद कार्यालय के ठीक सामने मीना बाजार चौराहे में पालिका के द्वारा बनाए गए सार्वजनिक मूत्रालय के एक कंपार्टमेंट में ना तो पॉट लगा है। दूसरे कंपार्टमेंट में पॉट लगा है तो पाइप गायब है। मूत्रालय में गंदगी बनी हुई है। पालिका के द्वारा कीटाणु नाशक दवा का छिड़काव तक नहीं किया गया है।जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कहा लोहाघाट पालिका स्वच्छता के दावे करती है पर ठीक पालिका कार्यालय के सामने बना सार्वजनिक मूत्रालय बदहाल पड़ा हुआ है।
मूत्रालय से पॉट व पाइप गायब है, मूत्रालय में साफ सफाई नहीं की जा रही है ना दवा का छिड़काव किया जा रहा है ना ही मूत्रालय में पानी की कोई व्यवस्था है। लोगों ने कहा हथरंगिया चौराहे से लेकर स्टेशन बाजार के बीच मात्र यही एक सार्वजनिक मूत्रालय है ।जिसका उपयोग रोज सैकड़ो लोग करते हैं पर सुविधा न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। लोगों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से सार्वजनिक मूत्रालय में पाट व पाइप लगाने ,स्वच्छता करने तथा कीटाणु नाशक दवा का छिड़काव करने की मांग की है। लोगों ने कहा यह चिराग तले अंधेरे वाली बात हो रही है।