Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:सिप्टी वाटरफॉल के सौन्दर्यकरण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

लोहाघाट:बातों-बातों में लोहाघाट की मीना बाज़ार: पांडे

लोहाघाट:पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड के हाईटेक शौचालय को संचालित करने की उठी मांग। बरसों से सफेद हाथी बना हुआ है सुलभ

लोहाघाट में भाजपा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उन्हें किया याद।

लोहाघाट:वंचित राज्य आंदोलनकारियो को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की उठी मांग।

Color Heading... : लोहाघाट:डीएम के निर्देश पर पाटन मे बन विभाग की टीम में ततैयो के घोसले को किया नष्ट। दो छात्राओं को किया था घायल

Laxman Singh Bisht

Fri, Nov 28, 2025

डीएम के निर्देश पर पाटन मे बन विभाग की टीम में ततैयो के घोसले को किया नष्ट।

दो छात्राओं को काटकर गंभीर रूप से किया था घायल।लोहाघाट की ग्राम सभा पाटन पाटनी के डीडा तोक निवासी दुर्गा प्रसाद के घर के पास नाशपाती के पेड़ पर ततैयो के द्वारा छत्ता बनाया गया था। 26 नवंबर को ततैयो के झुंड ने दो छात्राओं पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।जिस कारण दोनों छात्राएं दो दिन अस्पताल में भर्ती रही। मामले का संज्ञान लेते हुए लोहाघाट के कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख प्रकाश चंद्र व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप विश्वकर्मा ने डीएम चंपावत मनीष कुमार से मुलाकात कर समस्या के समाधान की मांग की। जिलाधिकारी चंपावत द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग ,फायर व उद्यान विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर आज शुक्रवार शाम को वन विभाग के एसडीओ सुनील कुमार व रेंजर एन 0डी 0पांडे के दिशा निर्देश पर बन ,फायर व उद्यान विभाग के कर्मियों के द्वारा 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ततैयो के घोसले को आग से जलाकर नष्ट किया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। कनिष्ठ प्रमुख प्रकाश चंद ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप विश्वकर्मा व ग्रामीणों ने समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार, वन विभाग, फायर विभाग व उद्यान विभाग को धन्यवाद दिया। अभियान में डिप्टी रेंजर सोबन राम , बन बीट अधिकारी रोहित मेहता , हिमांशु ढेक, बन दरोगा प्रकाश जोशी ,अजय टम्टा, फायर स्टेशन प्रभारी हंसदास सागर,जगदीश तिलाड़ा ,गोविंद सिंह हिमांशु आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें