रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : खटीमा चाकू कांड के बाद बवाल। तुषार की हत्या से आक्रोशित लोग उतरे सड़कों में पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग।
Laxman Singh Bisht
Sat, Dec 13, 2025
खटीमा चाकू कांड के बाद बवाल। तुषार की हत्या से आक्रोशित लोग उतरे सड़कों में पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग। धारा 163 लागू
खटीमा में 23 वर्षीय तुषार शर्मा की चाकूबाजी में हुई मौत के बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने आज आगजनी कर खटीमा नगर को बंद करवा दिया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। तुषार शर्मा की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। गुस्साए लोगों ने दुकानों को जबरन बंद करवाया और कई जगह आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया। भीड़ के द्वारा एक चलती कार को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ की, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने सख्ती बरती और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए खटीमा नगर में धारा 163 लागू कर दी गई है। इसके चलते पूरे बाजार बंद रहे और संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हालात अब नियंत्रण में हैं, लेकिन एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। किसी भी तरह की अफवाह या अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।