Friday 26th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:सांसद खेल महोत्सव की बैडमिंटन प्रतियोगिता में लोहाघाट के रियांश और प्रियांजल का शानदार प्रदर्शन

चंपावत: एसएसबी के जवानों को चंपावत दुग्ध संघ से मिलेगा शुद्ध दूध, पनीर एवं अन्य दुग्ध उत्पाद।

लोहाघाट:ऐसा डीएम जिसने बड़े बड़े हिस्सेदारी वाले लोगों की लोहाघाट की सीमेंट फैक्ट्री को समाप्त कर ही लिया दम।

टनकपुर:शराब पीकर मचा रहे थे हुड़दंग पुलिस ने पहुंचाया हवालात

चंपावत:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक सेवा जन जागरूकता शिविर का किया आयोजन

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:मंगोली के बाद पड़ोसी गांव सिरतोली में गुलदार की दहशत बाल बाल बची छात्रा।

Laxman Singh Bisht

Thu, Nov 20, 2025

मंगोली के बाद पड़ोसी गांव सिरतोली में गुलदार की दहशत बाल बाल बची छात्रा।

लोगों ने प्रशासन से गुलदार को नरभक्षी घोषित कर गोली मारने की उठाई मांग।लोहाघाट के मंगोली ग्राम सभा में गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है ।अभी तक नरभक्षी गुलदार पकड़ में नहीं आ पाया है। नरभक्षी गुलदार वन विभाग के द्वारा लगाए गए पिंजरों के पास फटक तक नहीं रहा है। वही मंगोली ग्राम सभा के बगल के सिरतोली में अब गुलदार ने दहशत फैला दी है। गांव के युवा दिनेश चौधरी ने बताया कल बुधवार शाम 6:00 बजे के लगभग गणेश सिंह की बेटी अंजलि घर के बाहर कुत्ते को घुमा रही थी तभी अचानक एक बड़ा गुलदार सामने आ गया अंजलि के चिल्लाने पर ग्रामीणों के द्वारा हल्ला मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया जिस कारण उसकी की जान बच गई छात्र अभी भी दहशत में है। दिनेश चौधरी ने बताया पिछले तीन-चार दिनों से गुलदार गांव के आसपास घूम रहा है जिस कारण ग्रामीणों में मंगोली में हुई घटना के कारण दहशत फैली हुई है। उन्होंने बताया दो दिन पूर्व गुलदार के द्वारा एक बकरी का शिकार भी किया गया। उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है ।उन्होंने कहा गुलदार काफी बड़ा है संभवत यह मंगोली का नरभक्षी गुलदार हो सकता है। वही मामले में रेंजर लोहाघाट एन डी पांडे ने कहा नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। पर गुलदार अभी तक पकड़ से दूर है उन्होंने कहा संभवतः सिरतोली में यह वही आदमखोर गुलदार हो सकता है ।उन्होंने कहा सिरतोली गांव में पिंजरा लगाया जाएगा। रेंजर पांडे ने सभी ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कहीं भी गुलदार की कोई हरकत या किसी मवेशी के शिकार किए जाने की सूचना तत्काल वन विभाग को दें। उन्होंने कहा इस समय गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से अंधेरा होने के बाद घरों से अकेले बाहर न निकलने की अपील की ।उन्होंने कहा वन विभाग गुलदार को पकड़ने के पूरे प्रयास कर रहा है। वही लोग अब गुलदार को नरभक्षी घोषित कर गोली मारने की मांग कर रहे हैं। लोगों ने कहा एक हफ्ता भी जाने के बाद भी नरभक्षी गुलदार अभी तक पकड़ में नहीं आ पाया है जिस कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है लोग बच्चों को स्कूल भेजने तक से भी घबरा रहे है। महिलाओं ने मवेशियों के लिए चार पत्ती लाना तक छोड़ दिया है। लोगों ने कहा शासन प्रशासन इस गंभीर मामले में जल्द एक्शन ले और गुलदार को नरभक्षी घोषित कर गोली मारने के आदेश जारी करें ताकि गुलदार अन्य किसी को अपना शिकार न बना सके।

जरूरी खबरें