रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:सीएमओ कार्यालय सड़क में बने गड्ढे दुर्घटनाओं को दे रहे हैं दावत।
Laxman Singh Bisht
Tue, Nov 18, 2025
सीएमओ कार्यालय सड़क में बने गड्ढे दुर्घटनाओं को दे रहे हैं दावत।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 31 अक्टूबर तक सड़कों के गड्ढे भरने के निर्देश देने के बाद जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार के द्वारा चंपावत जिले के संबंधित विभागों के अधिकारियों को सड़कों के गड्ढे भरने के निर्देश दिए गए थे पर उसके बावजूद भी चंपावत जिला मुख्यालय की सीएमओ कार्यालय को जोड़ने वाली सड़क में पड़े हुए गड्ढे आदेशों की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं। सड़क में पड़े गड्ढे व बहता पानी तथा बिखरी पड़ी रोड़ी दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। संबंधित विभाग के द्वारा सड़क के अधिकांश हिस्से में डामरीकरण का कार्य किया गया है पर 100 मीटर के इस टुकड़े को लंबे समय से छोड़ दिया गया है ।जिस कारण यहां पर वाहन चालकों व जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा दोपहिया वाहन चालकों के साथ दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है । लोगों ने कहा इस सड़क में कई महत्व पूर्ण कार्यालय है रोज कई लोग इस सड़क का उपयोग करते है। लोगों ने प्रशासन व संबंधित विभाग इस सड़क में जल्द से जल्द डामरीकरण की मांग की है ।