रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:पूर्व विधायक फर्त्याल ने गुलदार के हमले में मारे गए व्यक्ति के घर जाकर परिजनों से की मुलाकात।
Laxman Singh Bisht
Tue, Nov 18, 2025
पूर्व विधायक फर्त्याल ने गुलदार के हमले में मारे गए व्यक्ति के घर जाकर परिजनों से की मुलाकात।
वन विभाग को जल्द से जल्द आदमखोर गुलदार को पकड़ने के अभियान में तेजी लाने के दिए निर्देश।
बीते बुधवार को लोहाघाट ब्लॉक के मंगोली ग्राम सभा निवासी भुवन राम को गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। आज मंगलवार को लोहाघाट के पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल। मृतक भुवन राम के गांव मंगोली पहुंचे जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बधाया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया।इस दौरान पूर्व विधायक फर्त्याल ने वन विभाग के द्वारा आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए किया जा रहे प्रयासों की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों से ली। तथा डीएफओ चंपावत से फोन द्वारा गुलदार को पकड़ने के प्रयासों में तेजी लाने की मांग की ।पूर्व विधायक ने कहा वन विभाग के द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए चार पिजड़े लगाए गए हैं और एक दर्जन से अधिक ट्रैप कैमरा जगह स्थापित किए गए है ।पूर्व विधायक ने कहा उनके द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को और अधिक ट्रैप कैमरे लगाने तथा गुलदार को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं ।साथ ही मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा देने के लिए भी कहा गया है ।उन्होंने कहा वह पीड़ित परिवार के साथ है उनके स्तर से जो भी सहायता होगी वह पीड़ित परिवार को दी जाएगी ।उन्होंने कहा गुलदार का आतंक पूरे क्षेत्र में छाया हुआ है जल्द से जल्द आदमखोर गुलदार का पकड़ा जाना निहायत जरूरी है। वन विभाग के प्रयासों पर पूर्व विधायक ने संतोष जाता है। इस दौरान भाजपा नेता अजय बिष्ट मौजूद रहे।