रिपोर्ट :जगदीश जोशी : बाराकोट:चामी मे ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन
Laxman Singh Bisht
Thu, Dec 11, 2025
चामी मे ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन
चंपावत जिले के विकासखंड बाराकोट की ग्राम सभा चामी में ग्राम प्रधान सतीश टम्टा की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया। उक्त खुली बैठक में ग्राम पंचायत चामी की आगामी वर्ष 2026-27 हेतु मनरेगा, राज्य वित्त आयोग, केंद्रीय वित्त आयोग से संबंधित कार्य योजनाओं के चयन के साथ ही समाज कल्याण विभाग से संबंधित पेंशन / राशन कार्ड हेतु पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया ।मनरेगा योजनांतर्गत जॉब कार्ड ,ई केवाईसी समान नागरिकता कानून पंजीकरण पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई है बैठक में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनिरुद्ध पुनेठा ग्राम विकास अधिकारी , ग्राम विकास अधिकारी भावेश गहतोड़ी, जे ई पंचायत निर्मल पाटनी, बाल मिशन मेनेजर दीपा राय के अलावा जिस मौके पर पूर्व प्रधान प्रकाश सिंह महर, देव सिंह ,दान सिंह, पूरन विष्ट ,विक्रम सिंह ,सुरेश महर, सुरेन्द्र सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।