: चंपावत: अमौड़ी (स्वाला पट्टी) में पिकअप के खाई में गिरने से चालक की मौत एक गंभीर रूप से घायल
फिर हुआ हादसा फिर गई जान एनएच 9 मे 100 मीटर गहरी खाई मे गिरा पिकअप
टनकपुर चंपावत एनएच में शनिवार सुबह नानकमत्ता से लोहाघाट की ओर मुर्गियां भर कर ले जा रहा पिकअप स्वाला पट्टी के अमोड़ी के भनार खोला पुल के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा दुर्घटना में वाहन चालक दानिश पुत्र मोहम्मद नबीस( 24)निवासी न्यूरिया की मौके पर मौत हो गई तथा वसीम पुत्र सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका अमोरी अस्पताल मे प्राथमिक उपचार कर उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भेज दिया गया दुर्घटना की सूचना
पर पुलिस व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चला कर घायल को खाई से बाहर निकाला वहीं पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है मालूम हो एनएच में दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है अधिकतर दुर्घटना चालक को नींद की झपकी आने से हो रही है यह तीसरी मुर्गा वाहन की दुघर्टना है

टनकपुर चंपावत एनएच में शनिवार सुबह नानकमत्ता से लोहाघाट की ओर मुर्गियां भर कर ले जा रहा पिकअप स्वाला पट्टी के अमोड़ी के भनार खोला पुल के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा दुर्घटना में वाहन चालक दानिश पुत्र मोहम्मद नबीस( 24)निवासी न्यूरिया की मौके पर मौत हो गई तथा वसीम पुत्र सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका अमोरी अस्पताल मे प्राथमिक उपचार कर उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भेज दिया गया दुर्घटना की सूचना
पर पुलिस व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चला कर घायल को खाई से बाहर निकाला वहीं पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है मालूम हो एनएच में दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है अधिकतर दुर्घटना चालक को नींद की झपकी आने से हो रही है यह तीसरी मुर्गा वाहन की दुघर्टना है
