Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

पाटी ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद नैनीताल में शुरू हुआ युवाओं की प्रतिभा को तरासने का काम।

बाराकोट चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के शहीद पुलिस कर्मियों के घर जाकर परिजनों का जाना हाल ।

लोहाघाट:पुलिस स्मृति दिवस पर आईटीबीपी ने शहीद नंदन सिंह चम्याल के स्मारक देवीधूरा मे जाकर दी श्रद्धांजलि।

बाराकोट:नन्ही इंदु का हाल-चाल जानने उसके गांव पहुंचे समाज सेवी सचिन जोशी की परिजनों की आर्थिक मदद।

लोहाघाट:रिकेश्वर मंदिर में चोरी कर रहा चोर रंगे हाथ गिरफ्तार नींद ने पहुचाया हवालात।

: लोहाघाट:सुई लिफ्ट पेयजल योजना के पाइप फटने से गांव में पेयजल के लिए मचा हाहाकार

Laxman Singh Bisht

Mon, Jul 3, 2023
लोहाघाट की सुई लिफ्ट योजना की पेयजल लाइन राजकीय पालीटेक्निक छात्रावास के समीप जगह जगह फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। जिस कारण पांच गांव सुई में पेयजल संकट गहराने से पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है तथा ग्रामीणों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा जल संस्थान की लापरवाही से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। वहीं गांव के लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं। [video width="640" height="368" mp4="https://kalikumaunkhabar.com/storage/2023/07/VID-20230703-WA0007.mp4"][/video] पानी बहने से आसपास के गड्ढे़ तालाब में तब्दील हो चुके हैं। वही ग्राम प्रधान भुवन चौबे,ग्रामीण भुवन चंद्र,महेश चंद्र,दीपक कुमार, विनोद कुमार, पार्वती देवी,हीरा देवी, जानकी देवी आदि ने बताया कि गांव में महीनों से जल संकट बना हुआ है प्राकृतिक जल स्रोतों ,हैंडपंपों से पानी लाकर दिनचर्या चलानी पड़ रही है। कभी चौथे दिन तो कभी सप्ताह में पानी आ रहा है वह भी महज दस बीस मिनट और लाइन लीकेज से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बर्बाद हो रहा है। जल संस्थान की लापरवाही के कारण सड़क पर पानी बहने से यहां से गुजरने वाले स्कूली बच्चों, राहगीरों , सड़क में आवाजाही करने वाले वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही जल संस्थान के अभियंता पवन बिष्ट ने फोन वार्ता में बताया कि लाइन फटने का मामला संज्ञान में आया है जल संस्थान के कर्मचारियों को भेजकर लाइन को ठीक कराया जा रहा है उन्होंने बताया पेयजल लाइन काफी पुरानी है जिस कारण पाइप कमजोर पड़ चुके हैं पानी के प्रेशर से पाइप जगह-जगह फट जा रहे हैं गांव के लिए नई योजना का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है वहीं ग्राम प्रधान भुवन चौबे ने जल संस्थान से हर दूसरे दिन गांव को पानी देने की मांग करी है चौबे ने बताया गांव के लिए नई योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है

जरूरी खबरें