रिपोर्ट:जगदीश जोशी : गुलदार के बढ़ते खतरे के बीच छात्रों की सुरक्षा को लेकर जीआईसी बाराकोट में शिक्षक अभिभावक संघ की आपात बैठक।
Laxman Singh Bisht
Wed, Dec 10, 2025
गुलदार के बढ़ते खतरे के बीच छात्रों की सुरक्षा को लेकर जीआईसी बाराकोट में शिक्षक अभिभावक संघ की आपात बैठक।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर बदला गया विद्यालय का समय।
बाराकोट (चंपावत)कल मंगलवार 9 दिसंबर को चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के धरगड़ा में गुलदार ने देव सिंह अधिकारी को अपना शिकार बना लिया था जिससे पूरे क्षेत्र में आदमखोर गुलदार की दहशत फैल गई है और अभिभावकों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस घटना को लेकर आज बुधवार 10 दिसंबर को अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक अभिभावक संघ एवं विद्यालय प्रबंध समिति कार्यकारिणी की आपात बैठक की गई। जिसमें विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 9 के छात्र कृष्ण सिंह एवं दिनेश सिंह के पिता स्वर्गीय देव सिंह जिनका कल गुलदार के हमले में आकस्मिक निधन हो गया था ।घटना पर दुख व्यक्त किया गया और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखने की बात की गई। बैठक में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्रों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक करने का प्रस्ताव पारित किया गया तथा इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया कहा यह परिवर्तन अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा। प्री बोर्ड परीक्षा 2025 /26 एवं तृतीय इकाई परीक्षा फरवरी प्रथम सप्ताह में करवाने का निर्णय लिया गया। पदाधिकारियो ने कहा बच्चों की सुरक्षा अहम है अभीभावको ने कहा विद्यालय तक पहुंचाने का रास्ता जंगल से होकर गुजरता है तथा कई छात्र छात्राएं दूर-दूर से जंगल के रास्ते पैदल विद्यालय तक आते हैं जिस कारण उनकी सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है।बैठक में अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रकाश सिंह अधिकारी ,एसएमसी अध्यक्ष सुनील वर्मा ,पूर्व ग्राम प्रधान राजेश अधिकारी तथा अन्य अभिभावक मौजूद रहे।