Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: पाटी ब्लॉक के कानाकोट क्षेत्र के जंगलों में लगी भीषण आग ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू दो

Laxman Singh Bisht

Sat, Apr 15, 2023
जिले में गर्मी बढ़ने के साथ साथ ही जंगलो में आग लगने का खतरा भी बढ़ रहा है घटना पाटी ब्लाक के कानाकोट क्षेत्र की है पाटी ब्लाक के ग्राम सभा कानाकोट के चमौला के जंगलों की आग मंगरियां तोक पहुंच गई। मंदिर में पूजा कर रहे लोग आनफान में आग बुझाने में जुट गए तब तक मवेशियों के लिए रखी सूखी घास के दो लूटटे जल कर राख हो गए। मंगरिया तोक के लोग बैशाखी पर्व पर गांव के ईष्ट देवता के मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे थे इतने में चमोला के जंगलों की आग भड़क उठी देखते ही देखते आग मुंगरिया तोक के गौशाला के पास के पास पहुंच गई। जंगल की आग से जीवन चंद्र भट्ट पुत्र मोतीराम भट्ट की गौशाला के पास रखी सूखी घास के दो लूटे जल कर राख हो गए। गांव के चरन दत्त भट्ट, इंद्रदेव भट्ट, प्रकाश चंद्र दीपक चंद्र ने पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग की। आग लगने की सूचना ग्राम प्रधान निर्मल सिंह बोहरा ने इसकी सूचना राजस्व उपनिरीक्षक अशोक कुमार,देवीधुरा के वन रेंजर बीएस टोलिया को सूचना दी उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों को मौके में भेजा तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। अब गर्मी बढ़ने के साथ-साथ क्षेत्र के जंगलों में आग लगने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है

जरूरी खबरें