Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:डूंगरा लेटी के 45 बच्चों को 12वीं की पढ़ाई के लिए नापनी पड़ती है 25 किलोमीटर की दूरी।

टनकपुर:छुट्टी के दिन भी फील्ड में डीएम विकास कार्यों का किया निरीक्षण

लोहाघाट:जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव का किया शुभारंभ।

लोहाघाट:पाटी ब्लॉक प्रमुख आवास पर युवक का हंगामा प्रमुख पर लगे मारपीट के आरोप दोनों पक्षों ने दी थाने में तहरीर।

लोहाघाट:दीपावली पूजन तिथि पर कोई असमंजस नहीं,21 अक्तूबर को ही होगा लक्ष्मी पूजन—दीपक पाटनी

: रुड़की :लकड़ी के कारखाने में लगी भीषण आग

Laxman Singh Bisht

Mon, May 29, 2023
  रुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी में एक लकड़ी के उपकरण बनाने वाले कारखाने में अचानक आग लग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कारखाने में लगी आग की सूचना से आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने पाइप की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी जिसके बाद आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कॉलोनीवासियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया हालांकि तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आपको बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की ग्रीन पार्क कॉलोनी की गली नंबर 18 में अब्दुल हन्नान का गोदाम है। इस कारखाने में लकड़ी के उपकरण बनाने का कार्य किया जाता है जिनको विदेश में एक्सपोर्ट किया जाता है। बताया गया है कि देर रात कारखाने के कर्मचारियों ने गोदाम का कचरा इकट्ठा कर उसमें आग लगाई थी जिसके बाद कर्मचारी आग को बुझाकर गोदाम को बंद कर अपने घर चले गए। वहीं बताया गया है कि आग पूरी तरीके से नहीं बुझी और धीरे-धीरे आग बढ़ती चली गई जिससे कारखाने में रखी लकड़ियों ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कॉलोनी के लोगों की नजर कारखाने में लग रही आग पर पड़ी जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं कॉलोनी वासियों ने आसपास के मकान स्वामियों को जगाया जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा ही गई, इसी दौरान आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सुचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कॉलोनी वासियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब जाकर कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली। फायर कर्मी नज़ाकत अली ने बताया कि कारखाने में आग लगने की सूचना मिली थी, सूचना पर तुरंत दमकल की टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है, उन्होंने बताया कि कारखाने में आग बुझाने के उपकरण भी मौजूद नहीं थे और ये कारखाना सीमेंट की चादरों से बनाया हुआ था था साथ ही कारखाना स्वामी ने अपनी दीवारें भी नहीं बनाई हुई थी। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों को इस बात की जानकारी दी जाएगी।

जरूरी खबरें