Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:युवाओं ने टाण खेल मैदान में रनिंग ट्रैक बनाने व फील्ड की दशा सुधारने की मांग उठाई। फावड़ा कुदाल उठाकर ट्रै

लोहाघाट में बेकाबू कार का कहर सड़क किनारे खड़ी बाईको को रोदा। लोगों ने भाग कर बचाई जान।

लोहाघाट:पुस्तकालय में बैठने की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ पुस्तकों की व्यवस्था किए जाने की मांग

चंपावत:एक और सीएम विकास कार्यों को गिना रहे थे तो दूसरी ओर विकास के लिए चंपावत विकास संघर्ष समिति बैठी थी धरने पे।

चम्पावत जिले में शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग का बोलबाला, आबकारी और स्थानीय प्रशासन मौन।

: रामनगर :बाघिन को उकसाने वाले जिप्सी चालक को वन विभाग ने किया गिरफ्तार

Laxman Singh Bisht

Sat, Apr 29, 2023
बाघिन को उकसाने वाले जिप्सी चालक पर वन विभाग ने की कार्रवाई रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पडने वाले सीतावनी पर्यटन ज़ोन में बाघिन को उकसाने वाले जिप्सी चालक पर रामनगर वन प्रभाग ने वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की साथ ही सुरक्षा की द्रष्टिगत से सीतावनी पर्यटन ज़ोन को पर्यटकों के लिए अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।मालूम हो 2 दिन पूर्व रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले सीतावनी पर्यटन ज़ोन में एक जिप्सी चालक पर्यटकों को इस ज़ोन में घुमाने ले गया था.जिप्सी चालक आफताब द्वारा पर्यटकों को घुमाने के दौरान टेड़ा सीतावनी मोटर मार्ग पर जनरिया नाले के समीप जिप्सी को बाघिन के बिल्कुल पास में ले जाकर बाघिन को उकसाने का वीडियो सामने आया है जिसमे जिप्सी चालक बाघिन को उकसा रहा है,जिस क्रम में बाघिन जिप्सी पर हमला करने का प्रयास कर रही है,गनीमत रही कि पर्यटकों के साथ कोई हादसा नही हुआ अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था,वहीं वीडियो में पर्यटकों को गिड़गिड़ाते हुए भी सुना जा सकता है कि यहां से दूर ले चलो,पर जिप्सी चालक एक भी बात मानने को तैयार नही.वहीं किसी के द्वारा यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी गई.वहीं वीडियो के संज्ञान में आने के बाद रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि 2 दिन पूर्व एक वीडियो सोसल मीडिया के माध्यम से हमे प्राप्त हुई,जिसमे एक जिप्सी चालक बाघिन को उकसा रहा था,जिसमे बाघिन द्वारा जिप्सी पर हमला करने का प्रयास भी किया गया, उन्होंने कहां कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए हमारे द्वारा जिप्सी चालक पर वन्यजीव संघरक्षण अधिनियम 1972 की सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीकृत करते हुए जिप्सी चालक को गिरप्तार करते हुए उसको न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उन्होंने कहाँ कि उस क्षेत्र में बाघिन की अपने शावकों के साथ उपस्थित भी देखी जा रही है,जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात के तौर पर अस्थाई रूप से सीतावनी पर्यटन ज़ोन में पर्यटन गतिविधियां बन्द कर दी गयी है.साथ ही उस क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त के साथ ही बाघिन पर ड्रोन से भी मोनिटरिंग की जा रही है. डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि इस घटना के बाद उक्त जिप्सी चालक व जिप्सी वाहन को इस पर्यटन जोन में हमेशा के लिए प्रतिबंधित करने के साथ ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व एवं तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अधिकारियों को भी अपने अपने पर्यटन जोनों में प्रतिबंधित करने के लिए पत्राचार किया गया है।

जरूरी खबरें